विनोद बंसल को बल्केश्वर में मिला जन समर्थन, जानी समस्याएं




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 3 फरवरी। उत्तर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और व्यापारी नेता विनोद बंसल ने आज गुरुवार सुबह बल्केश्वर पार्क और बल्केश्वर सब्जी मंडी में सघन जनसंपर्क किया। अग्रवाल-वैश्य समाज के साथ-साथ सभी समाज के लोगों से मिलकर जनहित के लिए पक्के इरादे और सौम्य व्यवहार से सबका दिल जीत लिया।महिलाएं भी बड़ी संख्या में उनके जनसंपर्क में शामिल रहीं और सभी ने कांग्रेस और कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नारे लगाए।

 देखें वीडियो



इस मौके पर विनोद बंसल ने कहा कि जन समस्याओं के हल के लिए, शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए, व्यापारियों की आवाज उठाने के लिए और उजड़े हुए पार्कों व टूटी सड़कों की सूरत बदलने के लिए मुझे एक अवसर जरूर दें। क्षेत्रवासियों ने उनकी बात सुनकर नारे लगाए- बंसल जी संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं। क्षेत्र की हर समस्या का हल, विनोद बंसल.. विनोद बंसल..
इस दौरान पूर्व पार्षद प्रकाश चंद्र अग्रवाल, कपूरचंद रावत, संजय श्रीवास्तव, दिलीप पुंज, मुन्नू चौबे, मदन शाक्य, रामचंद्र कुशवाहा और गुड्डू शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments