तपेश शर्मा के नेतृत्व में नवनियुक्त यूपीसीए सचिव का किया स्वागत


 👉डीसीएए के संयुक्त सचिव तपेश संग यूपी विद्यालय प्रबंधक परिषद का दल भी पहुंचा फिरोजाबाद

 👉डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने कहा, तपेश शर्मा के पास कोई पद नहीं 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 9 फरवरी। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के नये सचिव और फिरोजाबाद के कारोबारी प्रदीप गुप्ता के साथ आगरा से गए एक प्रतिनिधिमंडल ने आज मुलाकात की और उनका जोरदार स्वागत किया। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा ने किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक परिषद के सदस्य भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
 गौरतलब है कि बीते सोमवार सात फरवरी को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष के रूप में जेके सीमेंट के वाइस चेयरमैन निधिपत सिंहानिया और सचिव पद पर फिरोजाबाद के प्रदीप गुप्ता के नाम पर मोहर लगा दी गईं थी। यूपीसीए के चुनाव अधिकारी एके ज्योति ने सोमवार देर शाम सभी पांच पदों पर निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की।
लगभग 42 वर्ष बाद हुए यूपीसीए के चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए निधिपत सिंहानिया, सचिव के लिए प्रदीप कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष के लिए श्यामबाबू और एपेक्स के दो पदों के लिए प्रेम मनोहर गुप्ता और आनंद पाठक ने नामांकन कराया था। इन पदों पर किसी और ने नामांकन नहीं किया इसके कारण सभी को निर्विरोध चुन लिया गया।
जिला एसोसिएशन से सफर शुरू करने वाले प्रदीप यूपीसीए के अध्यक्ष यदुपति सिंहानिया के निधन के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी निभा चुके हैं।
इसी कड़ी में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ आगरा के संयुक्त सचिव तपेश शर्मा के साथ सीनियर क्रिकेटर प्रेम प्रभात, राम राजपूत और उत्तर प्रदेश प्रबंधक परिषद की टीम ने आगरा से फिरोजाबाद पहुंचकर सचिव प्रदीप गुप्ता को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि बतौर सचिव वे उप्र क्रिकेट को संवारने में योगदान देंगे। उनके मार्गदर्शन में उप्र के खिलाड़ी खुद को साबित करेंगे।
तपेश शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के क्रिकेटर्स की प्रतिभा को पूरा न्याय मिले इस बात पर विचार विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक परिषद की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक वीर सिंह चौहान, सचिव गजेंद्र सिंह परमार, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिलाध्यक्ष शिव शंकर यादव, मनोज पाराशर, उत्कर्ष रावत, गौरव शर्मा, शिवकुमार शर्मा, देवेंद्र यादव, जादौन सिंह, अर्जुन उदैनिया,प्रणव ठाकुर राजू आदि मौजूद रहे।
 इस बीच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन आगरा के सचिव प्रकाश कौशल ने तपेश शर्मा को एसोसिएशन का संयुक्त सचिव मानने से इनकार किया है। प्रकाश कौशल ने न्यूज़ स्ट्रोक से बातचीत में कहा कि  तपेश शर्मा एसोसिएशन से काफी पहले अलग हो चुके हैं। एसोसिएशन में अब उनके पास कोई पद नहीं है, डीसीएए से उनका कोई संबंध नहीं है। उनका खुद को संयुक्त सचिव कहना गलत है।




Post a Comment

0 Comments