| जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी |
न्यूज़ स्ट्रोक
मथुरा, 9 फरवरी । राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहले चरण के मतदान में वोट नहीं डालेंगे। जयंत चौधरी ने कहा कि गुरुवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ बिजनौर में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम है।
हालांकि जयंत चौधरी की पत्नी चारू चौधरी ने मथुरा में कृष्णा नगर स्थित सदानंद विद्यालय में वोट डाला।इस दौरान चारु चौधरी ने कहा कि जो लोग अपने क्षेत्र में अपने प्रदेश में बदलाव चाहते हैं, वह अपने कीमती मत का प्रयोग जरूर करें। चारू चौधरी ने बताया कि मैं केवल इतना कहना चाहती हूं कि मैं यहां मतदान करने के लिए आई हूं, मैंने अपना मत डाला है।
जयंत चौधरी फिलहाल बिजनौर में हैं और उनका मतदान केंद्र मथुरा में है, इसलिए वह वोट नहीं कर पा रहे हैं। इस पर जयंत चौधरी का कहना है कि उन्हें बुरा लग रहा है कि वह वोट नहीं डाल पा रहे हैं। उम्मीद है कि मथुरा में गठबंधन को एक वोट से कहीं ज्यादा अंतर से जीत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मुझे खुद भी बुरा लग रहा है, वोट न डालने के कारण।
जनपद मथुरा में 5 विधानसभा सीट बलदेव विधानसभा, छाता विधान सभा, मथुरा वृंदावन विधानसभा, गोवर्धन विधानसभा और मांट विधानसभा के लिए मतदान चल रहा है।

0 Comments