अंडर-16 मैच में पांच रन
देकर चटकाए छह विकेट
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 3 फरवरी। प्रथम उड़ान अंडर-16 क्रिकेट कप में आज गुरुवार को खेले गए मैच में सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी को 122 रन के बड़े अंतर से हराकर मैच जीता। पांच रन देकर 6 विकेट लेने वाले निकुंज मैन ऑफ द मैच रहे। सोनेट क्रिकेट एकेडमी के 216 रन के जवाब में जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम महज 94 रन ही बना सकी।
उड़ान क्रिकेट एकेडमी रायभा के मैदान पर खेले गए इस मैच में सोनेट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाए। टीम के लिए हर्ष देव ने 87 गेंदों में 80 और कृष्णा ठाकुर ने 69 गेंदों में 55 रन की शानदार पारियां खेलीं। मृदुल मंगरानी ने 24 और सूर्यांश मोर्कल ने 28 रन का योगदान दिया। जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की ओर से अनुराग, रौनक चौरसिया और माधव ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में 217 रन के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम 29.1 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी। टीम की ओर से अर्जुन शर्मा ने 34, मौसम ने 11 और लक्ष्य ने 10 रनों का योगदान दिया। सोनेट क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए निकुंज ने 7.1 ओवर में 5 रन देकर छह विकेट लिए। हमजा ने दो , करण गोला और बुगी मान ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच निकुंज को प्रदान किया गया।
0 Comments