अनीता लोधी का शानदार शतक, मान्या एकेडमी की दूसरी जीत

 अनीता लोधी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान करते मनोज कुशवाह तथा अन्य। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 फरवरी । अनीता लोधी के शानदार शतक की बदौलत एमएके अफगानी  मेमोरियल वीकली क्रिकेट प्रतियोगिता  में मान्या क्रिकेट एकेडमी ने अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मान्या ने जीडी गोयनका चाहर एकेडमी को 36 रन से हराया।
थ्राइव एकेडमी और मान्या क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का यह मैच मान्या क्रिकेट एकेडमी के मैदान पर खेला गया। जीडी गोयनका चाहर एकेडमी की कप्तान अंजली सिंह ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने के लिए उतरी मान्या क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवरों में तीन विकेट खोकर 208 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें अनीता लोधी ने 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं आरुषि गोयल ने नाबाद 53 रन बनाए जबकि प्रिंसी चौधरी ने 28 रनों का योगदान दिया।
चाहर एकेडमी के लिए सपना, अंजलि सिंह और अलमास भारद्वाज ने एक-एक विकेट प्राप्त किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जी डी गोयनका चाहर एकेडमी की टीम निर्धारित 40 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना सकी। टीम के लिए कप्तान अंजली सिंह ने शानदार 46 रन, पूनम ने 40 और निकिता सिंह ने 20 रनों का योगदान दिया।
मान्या क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए राशि कनौजिया और सिमरन ने दो-दो विकेट लिए। अनीता लोधी और क्षमा सिंह ने एक विकेट प्राप्त किया। अनीता लोधी को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज मैच के दौरान मनोज कुशवाह, सुनील शर्मा,  रवि, श्रीकृष्ण त्यागी, पंकज भल्ला, प्रदीप यादव,  दयाशंकर राजपूत, मोहम्मद सदीक, राहुल मेहता और विजय पचौरी  आदि उपस्थित थे।
प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला शुक्रवार को महिला वर्ग से मान्या क्रिकेट एकेडमी में और अंडर-12 का फाइनल मुकाबला थ्राइव ग्रीन और थ्राइव रेड के बीच थ्राइव क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर खेला जाएगा। पुरस्कार वितरण समारोह शुक्रवार को ही शाम 3:00 बजे मान्या क्रिकेट एकेडमी पर आयोजित किया जाएगा

Post a Comment

0 Comments