सोनेट अंडर-16 में जेएस
ढिल्लन एकेडमी को हराया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 फरवरी। सोनेट यूथ कप अंडर-16 का पहला मैच डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन फिरोजाबाद और जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी आगरा के बीच खेला गया। इसमें फिरोजाबाद की टीम ने नौ रन से जीत दर्ज की।
सोनेट क्रिकेट एकेडमी, आगरा के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में मंगलवार को जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले डीसीए फिरोजाबाद को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। 40 ओवर के इस मैच में फिरोजाबाद की टीम 27.4 ओवर में 105 रन बनाकर आउट हो गई। टीम के लिए शिवम पाराशर और ब्रजनंदन गौतम ने 27-27 रन बनाए। जेएएस ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए रौनक ने 13 रन देकर तीन विकेट लिए। कार्तिकेय वार्ष्णेय, अमन और अंशुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जीत सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम ने शुरुआत तो बहुत बेहतरीन की लेकिन इसके बाद टीम का कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। पूरी टीम आलोक रतन ने 22 और कार्तिकेय ने 16 रन बनाए। डीसीए फिरोजाबाद की ओर से सोनम यादव ने चार विकेट लिए। योगेश कुमार और मुजीस ने दो-दो विकेट लिए।
मैन ऑफ द मैच सोनम यादव को घोषित किया गया। सोनम को पुरस्कार विक्रम चाहर ने प्रदान किया। इस अवसर पर अर्पित गौतम, नरेंद्र शर्मा, अंकित चौहान, अभिजीत ढिल्लन और अशोक राजौरा मौजूद रहे। कल ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और उड़ान क्रिकेट एकेडमी के बीच मैच खेला जाएगा।
0 Comments