जतिन ने किया शानदार प्रदर्शन, टीम को मिली विजयी 'उड़ान'

अंडर-16 क्रिकेट में उड़ान

एकेडमी ने ताज को हराया

 जतिन चौहान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार प्रदान करते विक्रम चाहर। ( फोटो न्यूज़ स्ट्रोक )


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 फरवरी। सोनेट यूथ कप अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन आज बुधवार को खेले गए मैच में उड़ान क्रिकेट एकेडमी ने जतिन चौहान के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी को 71 रन से हरा दिया।
सोनेट क्रिकेट एकेडमी, आगरा के ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में आज उड़ान क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 209 रन बनाए। टीम के लिए जतिन चौहान ने 100 गेंदों में 73 रन की शानदार पारी खेली। इसके अलावा जेपी माथुर ने 45 गेंद में 38 और राजशेखर ने 8 गेंदों में 19 रन बनाए। ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए शिव जादौन ने 8 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट लिए।
 जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ताज स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम 33.1 ओवर में 138 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए कप्तान ध्रुव तोमर ने 59 गेंद में 55 रन बनाए। दीपांशु अत्री ने 43 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। कृषान्श अग्रवाल ने 16 रन बनाए। उड़ान क्रिकेट एकेडमी की ओर से राजशेखर ने 39 रन देकर दो विकेट और जतिन चौहान ने 34 रन देकर दो विकेट लिए।
 जतिन चौहान को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार विक्रम चाहर ने प्रदान किया। इस अवसर पर  प्रवेश भारद्वाज, अर्पित गौतम, अंकित चौहान, ऋषभ बंसल और राजेश मंगरानी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments