भदोही में सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. बैजनाथ का आरक्षण की मांग को लेकर चला आ रहा अनशन जूस पिलाकर खत्म कराते समाजवादी पार्टी जनसंपर्क यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक जत्थेदार दलजीत सिंह कथूरिया। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 2 मार्च । जिला भदोही में लंबे समय से आरक्षण की मांग को लेकर अनशन कर रहे सुप्रीम कोर्ट के वकील डॉ. बैजनाथ एडवोकेट का अनशन आगरा के जत्थेदार दलजीत सिंह कथूरिया ने जूस पिलाकर समाप्त कराया।
समाजवादी पार्टी की जनसंपर्क यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक जत्थेदार दलजीत सिंह कथूरिया यात्रा के साथ भदोही पहुंचे। यहां एडवोकेट डॉ. बैजनाथ पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण की मांग को लेकर पिछले 432 दिन से सत्याग्रह पर बैठे हुए थे। दलजीत सिंह कथूरिया ने डॉ. बैजनाथ को जूस पिलाकर उनका लंबे समय से चला आ रहा अनशन तुड़वाया। उन्होंने कहा कि मेरे कहने से बैजनाथ ने अपना अनशन तोड़ा, इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं।
यात्रा के दौरान जत्थेदार दलजीत सिंह कथूरिया ने हजारों की संख्या में मौजूद किसानों को संबोधित करते हुए जनपद की तीनों विधानसभा सीटों भदोही, ज्ञानपुर और औराई पर भाजपा के विधायकों को हराने और समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। भदोही में सात मार्च को वोट डाले जाएंगे।
सभा में उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन में 750 किसान शहीद हो गए। सरकार ने इनकी कोई चिंता नहीं की बल्कि लखीमपुर में एक पत्रकार और 4 किसानों को कार चलाकर कुचल दिया गया। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं। सभी लोगों ने समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने का संकल्प लिया।
0 Comments