ओउम नम: शिवाय का अखंड ततकार जप करने वाले विद्यार्थी एवं उर्वशी डांस एकेडमी तथा नुपुर झंकार एकेडमी के सदस्य। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 मार्च। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत उर्वशी डान्स एकेडमी के तत्वावधान में मंगलवार को शिवरात्री के पावन पर्व पर कैलाश पुरी रोड़ स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर में साधना संध्या का आयोजन किया गया। इसमें नुपुर झंकार एकेडमी का भी सहयोग रहा।
इस साधना संध्या में 23 विद्यार्थियों ने एक घंटे लगातार ओउम नम: शिवाय की धुन पर अखंड ततकार का जप कर महादेव की उपासना की। भाग लेने वाले विद्यार्थियों में सांची अग्रवाल, उर्वशी शर्मा, वर्षा चौहान, हूमेता बघेल, कृतिका गुप्ता, युक्ति दक्ष, याशिका कपूर, आद्या शर्मा, अर्चिशा शर्मा, गुनगुन गुप्ता, आश्वी चारग, दिशा वर्मा, तान्या गुप्ता, तरिशी गोयल, नेगवर्णा सिंह, श्री दुबे, मान्या जैन, आकृति सक्सेना, मनस्वी राठौर, प्रियांशी सिंह, आर्या शर्मा, आरना मेहता, जागृति कोरानी शामिल रहे।
साधना के आरम्भ में मन्दिर के पुजारी अंकुर महाराज ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया। इस साधना के माध्यम से विद्यार्थियों ने विश्व में शान्ति और कोरोना महामारी के चलते लोगों ने जो बुरा समय देखा, उससे उबरने के लिये प्रार्थना की।
इस अवसर पर ज्वाइन्ट डारेक्टर ऑफ ऐजुकेशन मुकेश अग्रवाल, डॉ. सीमा सिंह, नुपुर झंकार अकेडमी की डारेक्टर निधी गुप्ता, अर्निका माहेश्वरी, प्रतिमा शर्मा, सुभाष सक्सेना आदि मौजूद रहे।
उर्वशी डान्स एकेडमी की डारेक्टर रुचि शर्मा ने सभी का आभार जताया।
0 Comments