सिंधी सेंट्रल पंचायत की बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित करते अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी। |
सिंधी सेंट्रल पंचायत ने मेला
कमेटी के पदाधिकारी बनाए
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 02 मार्च। भगवान झूलेलाल मेले के संदर्भ में सिंधी सेंट्रल पंचायत की एक बैठक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सोनी की अध्यक्षता में कमला नगर स्थित सिंधु भवन पर आयोजित हुई। बैठक में निश्चित हुआ कि इस बार भगवान झूलेलाल का मेला धूमधाम से आयोजित होगा। शहर की शान झूलेलाल शोभायात्रा भी पूरी भव्यता के साथ एक अप्रैल को निकाली जाएगी।
बैठक में सर्वसम्मति से मेला कमेटी का अध्यक्ष अध्यक्ष घनश्याम दास देवनानी को बनाया गया। इसके अलावा महामंत्री परमानन्द अतवानी को, कोषाध्यक्ष जयराम दास को चुना गया। मुख्य संरक्षक जीवत राम करीरा और संरक्षक गागन दास रमानी होंगे।
गौरतलब है कि झूलेलाल जयंती को चेटी चंड त्योहार के रूप में भी जाना जाता है। यह एक ऐसा उत्सव है जो पूरे विश्व में सिंधी समाज द्वारा व्यापक रूप से मनाया जाता है। पिछले दो साल से कोरोना संक्रमण के चलते सिंधी समाज के अधिकतर कार्यक्रम औपचारिक रूप से ही आयोजित हो पाए थे। अब कोरोना के केस में कमी है, लिहाजा कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करते हुए शोभायात्रा निकाली जाएगी। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया कि शोभायात्रा घटिया से शुरू होकर गुड़ की मंडी, सिंधी बाजार, फुब्बारा, किनारी बाजार, जौहरी बाजार, चिम्मन चौराहा, दरेसी नंबर एक और दो होती हुई हाथी घाट पर समाप्त होगी। बैठक में सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुख्य संरक्षक गागन दास रमानी, संरक्षक रोचीराम नागरानी, चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, परमानन्द अतवानी, नन्द लाल आयलनि, जेठा भाई, मीडिया प्रभारी दियालानी, अशोक कोडवानी, सुशील नोतनानी, दौलत खूबनानी, भजन लाल, जगदीश डोडानी, जय प्रकाश केशवानी, किशोर बुधरानी, अशोक पारवानी, लछमन गोकलानी, मुरली धर्म छाबरा, अशोक चावला,अशोक गोकानी, जय किशन बुधरानी, राज कुमार गुरनानी,राजा नागरानी, शंकरलाल जगवानी, महेश वाधवानी, दर्शन लाल, दीपक अतवानी, योगेश रखवानी रहे। संचालन घनश्याम दास देवनानी ने और धन्यवाद ज्ञापन चंद्र प्रकाश सोनी ने किया।
0 Comments