आगरा कॉलेज ग्राउंड पर आयोजित डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतर महाविद्यलाय क्रिकेट टूर्नामेंट के दसरे दिन खेलती टीमें। |
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 2 मार्च। आगरा कॉलेज में खेली जा रही डॉ. भीमराव आंबेडकर अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वितीय दिन बुधवार को दो मैच पूल बी से खेले गए। इनमें जेएलएन कॉलेज एटा और राजकीय महाविद्यालय जलेसर विजयी रहे।
पहला मैच जेएलएन कॉलेज एटा और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद के बीच खेला गया। इस मैच में जेएलएन कॉलेज की टीम ने एकतरफा मुकाबले में 120 रन से जीत दर्ज की। जेएलएन कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहाबाद की टीम महज 62 रन पर ही सिमट गई।
दूसरा मैच बीएसए कॉलेज मथुरा और राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर के बीच खेला गया, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जलेसर की टीम ने 143 रन बनाए। जवाब में बीएसए कॉलेज की टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई। आगरा कॉलेज के खेल संयोजक डॉ. अमित रावत ने बताया कि इस अवसर पर चयनकर्ता डॉ. ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ. लोकेन्द्र चौहान, रवि शंकर सिंह, हेमराज, नितेश कुमार शर्मा एवं धर्मवीर सिंह उपस्थित रहे।
कल केआर महाविद्यालय, मथुरा व आरबीएस कॉलेज, आगरा के मध्य पहला मैच खेला जाएगा वहीं दूसरा मैच आगरा कॉलेज और मनोरमा इंस्टीट्यूट आगरा के मध्य खेला जाएगा।
0 Comments