👉भारत तिब्बत समन्वय संघ के होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 मार्च । रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खूब गुलाल उड़ा। सभी अतिथियों व सदस्यों का स्वागत माथे पर चंदन का तिलक कर किया गया। मौका था भारत तिब्बत समन्वय संघ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह का। इसमें संघ के सदस्यों द्वारा तिब्बत को चीन से मुक्त कराने का संदेश भी दोहराया, जिससे कैलाश मानसरोवर में भोलेनाथ के दर्शन को जाने वाले भारतीयों के आवागमन में आसानी हो सके।
हनुमान बगीची, गुलाब नगर, हाथरस रोड पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ सिद्ध ठाकुर नाथ पीठ के महन्त शंकर नाथ योगी ने राधा-कृष्ण की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरान्त संघ के सदस्यों के परिवारीजनों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सभी सदस्यों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र फौजदार, जिला महामंत्री सुधीर भोजवानी, जिला उपाध्यक्ष भूप सिंह, तेजवीर सिंह, सुखदेव गिडवानी, अशोक कुमार गुप्ता, जिलामंत्री अमित शर्मा, महिला विभाग की जिलाध्यक्ष अमन सिकरवार, जिला महामंत्री माला गुप्ता, प्रियंका मिश्रा, सिक्किम निमेश, राकेश कुमार गुप्ता, अशोक गुप्ता, विश्वास शर्मा, विजय मोहन गुप्ता, कपिल चतुर्वेदी, अनूप अग्रवाल, अरुण अरोड़ा आदि मौजूद थे।
0 Comments