मुख्यमंत्री ने सराहीं अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर पंकज शर्मा की उपलब्धियां, दिए प्रमाणपत्र



👉पंकज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में पूम-डान (ब्लैक बेल्ट) परीक्षा लेने भी जा सकेंगे
👉 महिलाओं और बालिकाओं के लिये उनके सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण कार्यक्रम की भी तारीफ की

न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 22 जुलाई। लखनऊ, कालिदास मार्ग पर स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा के इंटरनेशनल ताइक्वान्डो मास्टर पंकज शर्मा को स्वर्ण पदक, अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जब मुख्यमंत्री को पंकज शर्मा ने बताया कि वह समाज के लिए बालिकाओं एवं महिलाओं के सशक्तिकरण  लिए आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विभिन्न बालिका विद्यालयों में जा-जाकर छात्राओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं तो वह सुनकर अत्यंत प्रसन्न हुए और सराहना करते हुए इसे इसी तरह आगे जारी रखने को कहा ।
गौरतलब है कि 112वें अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो मास्टर्स एवं 62वें पूम-डान (ब्लैक बैल्ट) एक्ज़ामनर (तृतीय क्लास) कोर्स सेमिनार को आगरा ताइक्वांडो के 5 डान ब्लैक बेल्ट धारक,अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रशिक्षक एवं इंटरनेशनल मास्टर पंकज शर्मा एवं बरेली के अनिल कुमार ने भारत की ओर से प्रतिभाग कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया है। 
इसके साथ ही पंकज शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में लगातार स्वर्ण पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। योगी आदित्यनाथ ने स्वर्ण पदक और वर्ल्ड ताइक्वान्डो एकेडमी ”सियोल, साउथ कोरिया से प्राप्त हुए अंतर्राष्ट्रीय प्रमाण पत्र एवं परिचय पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश ताइक्वान्डो संघ  अध्यक्ष एवं बीजेपी विधायक (फरीदपुर) डॉ. श्याम बिहारी लाल उपस्थित थे। बरेली के अनिल कुमार को भी सम्मानित कर आशीर्वाद दिया गया। 
पंकज शर्मा ने बताया कि झारखंड प्रदेश के राँची(खटंगा)शहर खेलगांव के हरिवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में वर्ल्ड ताइक्वान्डो एकेडमी सियोल, साउथ कोरिया की अर्न्तराष्ट्रीय संस्था कुकिवान द्वारा  ताइक्वान्डो फेडडरेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से  भारत देश में ताइक्वान्डो के 45 वर्ष के इतिहास में  पहली बार यह सेमिनार आयोजित किया गया था । सेमिनार में 27 देश के 170 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था । अब पंकज शर्मा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों में पूम-डान (ब्लैक बैल्ट) परीक्षा लेने भी जा सकेंगे ।

Post a Comment

0 Comments