👉एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-9 की टीशर्ट एवं प्रोमो 'दिल से जान लगा देंगे' लांच
👉अन्य प्रदेश के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे, पांच टीमों के बीच मुकाबला 11 से
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 9 मार्च। एकलव्य स्पोर्ट स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आज बुधवार को एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन- 9 के लिए टीशर्ट एवं प्रोमो दिल से जान लगा देंगे की लॉन्चिंग की गई। जिसके मुख्य अतिथि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के क्रीड़ाधिकारी श्री सुनील चंद जोशी थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आगरा में प्रीमियर लीग का आयोजन विगत 8 वर्षो से लगातार किया जा रहा है ये बहुत बड़ी बात है, इस बार 9वें सीजन का आयोजन किया जा रहा है इसके लिए आगरा बैडमिंटन संघ के सभी अधिकारी एवं सदस्य बधाई के पात्र है और हमे पूर्ण विश्वास है कि इस बार भी ये आयोजन नई ऊंचाई हासिल करेगा।
एब्रोस आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग के सीजन 9 में इस बार अन्य प्रदेश से आए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं । जो भिन्न भिन्न आयु वर्गों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इनमे मुख्य रूप से एचएस तरकर, जितेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह, डी बी थापा, कैप्टन भईया, अमन सक्सेना, प्रणवेंद्र कुमार, आयुष अग्रवाल, दक्ष गौतम हैं। इस बार उत्तर प्रदेश, के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, दिल्ली से भी खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस मौके पर सभी टीमों के ओनर और खिलाड़ी मौजूद रहे। इस बार भी पांच टीमें इस लीग में भाग ले रही हैं। इस अवसर पर बैडमिंटन संघ के सचिव राहुल पालीवाल, अध्यक्ष विनोद सीतलानी, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, संजय कालरा, मयंक शर्मा, नंदी रावत, राम मिलन यादव, राहुल गोगिया, एम पी भल्ला, संतोष तिवारी, प्रणव, अगम, निखिल, राहुल गर्ग, मनीष गुडवानी, ध्रुव, मोहित इत्यादि उपस्थित रहे।
टीम और उनके ओनर इस प्रकार हैं
- अफसर स्मैशर्स, आसिफ अली (टीम ओनर)
- टीम टीसा, संजय कालरा (टीम ओनर)
- जी वी आर टाइगर्स, विनोद सीतलानी (टीम ओनर), विल्सबर्ड चैलेंजर्स, एच एस तरकर, (टीम ओनर)
- सैक वॉरियर्स, मयंक शर्मा (टीम ओनर)।
0 Comments