Image

ओल्ड बॉयज में एकता क्लब ने 147 रन से जीता मैच

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अप्रैल । कॉस्मॉस क्रिकेट ग्राउंड, दयालबाग पर खेले जा रही पांचवींं ओल्ड बॉयज क्रिकेट चैंपियनशिप में शनिवार को खेला गया मैच एकता क्लब ने आगरा कंप्यूटर एसोसिएशन को 147 रन से हराकर जीता।
टॉस एकता क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी की। एकता क्लब ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 220 रन बनाये। अमित अरोड़ा ने 48, एन श्रीनिवासन ने 38, हरवीर सिंह व शीलेश सिंह ने 27-27 रन बनाए। आगरा कंप्यूटर एसोशिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विनीत सेंगर व अवनीश ने 2-2 विकेट लिए। 
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी आगरा कंप्यूटर एसोसिएशन की टीम 16.2 ओवरों में 73 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। सुशांत गोविल ने 35 रन बनाए। एकता क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए हरवीर सिंह ने 3 और यश उपाध्याय ने दो विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरवीर सिंह व डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार सुशांत गोविल को दिया गया।

Post a Comment

0 Comments