-महिलाओं ने भी दिखाया जोश, 35 टीमों में 10 महिलाओं की टीमें
-आगरा से कुल 20 टीमें भाग ले रहीं, पहले दिन 60 किमी का सफर
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 29 अप्रैल । देश भर में रोमांच का पर्याय बन चुकी द ताज कार रैली का शुक्रवार को आगाज हो गया। प्रतिभागियों में खूब जोश और उत्साह दिखा। रैली का शुभारंभ सायं चार बजे जिलाधिकारी प्रभु नारायन सिंह और इंडियन ऑयल की जीएम गीतिका वर्मा ने होटल क्लाक्र्स शिराज पर फ्लैग ऑफ पर किया। पहले दिन रैली 60 किमी की रही। यह होटल क्लार्क्स शिराज से शुरू होकर आगरा किला होती हुई मलपुरा इलाके से होती हुई वापस होटल पहुंची।
रैली चार बजे शुरू होकर रात्रि साढ़े सात बजे तक चली। जीप, फॉर्च्यूनर, होण्डा सिटी, थार, जिप्सी, ऑल्टो आदि गाडिय़ों के साथ प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतिभागियों के लिए यह काफी अच्छा अनुभव रहा क्योंकि इस तरह की सतह नॉर्मली देखने को नहीं मिलती।
रैली में 35 टीमों के 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। खास बात यह है कि महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। महिलाओं की 10 टीमें इसमें प्रतिभाग कर रही हैं। आगरा से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अन्य टीमें कोलकाता, दिल्ली, दुबई, इंदौर, चड़ीगढ़, मुंबई, कानपुर, अहमदाबाद, चेन्नई आदि शहरों से आई हैं। कल रैली सुबह 6:00 बजे से शुरू होकर शाम 6:00 बजे तक चलेगी।
इससे पूर्व शुक्रवार सुबह से ही होटल क्लार्क्स शिराज पर प्रतिभगियों व गाड़ियों की लाइन लग गई थी। मेले जैसा उत्सव रहा। रैली के लिए सुबह साढ़े आठ बजे से ही गाडिय़ों की स्क्रूटनी होना शुरू हो गया। एफएमएससीआई की ओर से मूसा शरीफ, शिमला से तरुण राय से चीफ स्क्रूटनियर के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों की सीट बेल्ट, हैड रेस्ट, टायर, सेफ्टी ट्राई एंगल, फस्र्ट एड किट, हैंड ब्रेक, फायर एस्ट्रिसर, हैड लाइट, ब्रेक लाइट, इंडिकेटर, वाइपर, हार्न, रेयर व्यू मिरर प्रतिभागी का नाम व उसका ब्लड गु्रप का स्टीकर चेक किए।
दोपहर बाद ड्राइवर्स ब्रीफिंग की गई। सुदेश बरार ने प्रतिभागियों को रैली के रूल्स-रेगुलेशन और स्पेशल रूल्स बताए। रैली के चीफ स्टुवर्ट मूसा शरीफ एवं ऋषि बजाज हैं।
रैली के मौके पर यूपी टूरिज्म की तरफ से डिप्टी डारेक्टर आरके रावत, अमूल्य कक्कड़, जनरल मैनेजर होटल क्लार्क शिराज, मोटर स्पोर्ट्स क्लब आगरा की ओर से संरक्षक और अंतर्राष्ट्रीय कार रेसर हरविजय सिंह बाहिया, अध्यक्ष राजीव गुप्ता, राममोहन कपूर, प्रशांत जैन, हेमन्त जैन, अर्पित अग्रवाल, अमित मित्तल, करन अग्रवाल, सुदेव बरार इन्कारनेशन स्पोर्ट की ओर सुदेव बरार व अल्का बरार व उनकी टीम प्रमुख रूप मौजूद थे।
0 Comments