न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 19 अप्रैल। आगरा जिला रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट 23 और 24 अप्रैल को एकलव्य सपोर्ट्स स्टेडियम सदर बाजार में खेला जाएगा। सभी मैच स्टेडियम में सुबह 8:00 बजे से खेले जाएंगे।डिस्ट्रिक्ट टेबल टेनिस एसोसिएशन की महासचिव अलका शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग में खेली जाएगी।
इनमें अंडर-9 बॉयज और गर्ल्स, होप्स अंडर-11 बॉयज एंड गर्ल्स, कैडेट्स- अंडर-13 बॉयज एंड गर्ल्स, सब जूनियर अंडर-15 बॉयज एंड गर्ल्स, जूनियर अंडर-17 बॉयज एंड गर्ल्स, यूथ अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स, महिला एवं पुरुष वर्ग, वेटरन्स (मास्टर्स) आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक कराए जा सकते हैं। सभी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र भी लगाएं। जन्म प्रमाण पत्र के बगैर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा। अलका शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस भी है, टूर्नामेंट के दौरान इसे भी मनाया जायेगा।
इनमें अंडर-9 बॉयज और गर्ल्स, होप्स अंडर-11 बॉयज एंड गर्ल्स, कैडेट्स- अंडर-13 बॉयज एंड गर्ल्स, सब जूनियर अंडर-15 बॉयज एंड गर्ल्स, जूनियर अंडर-17 बॉयज एंड गर्ल्स, यूथ अंडर-19 बॉयज एंड गर्ल्स, महिला एवं पुरुष वर्ग, वेटरन्स (मास्टर्स) आयु वर्ग के मुकाबले खेले जाएंगे।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए रजिस्ट्रेशन 20 अप्रैल तक कराए जा सकते हैं। सभी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ अपना जन्म प्रमाण पत्र भी लगाएं। जन्म प्रमाण पत्र के बगैर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना संभव नहीं होगा। अलका शर्मा ने बताया कि 23 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस दिवस भी है, टूर्नामेंट के दौरान इसे भी मनाया जायेगा।
Tournament Schedule
Date: 23rd April 2025
8:00 AM OnwardsMatches for the following categories will commence:
• Under-9 Boys & Girls• Under-11 Boys & Girls• Under-13 Boys & Girls• Under-15 Boys & Girls
4:00 PM OnwardsMatches for the following categories will commence:
• Under-17 Boys & Girls• Under-19 Boys & Girls• Men's• Women's• Veterans
Date: 24th April 2025
0 Comments