न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 27 मार्च। सिंधी समाज का सबसे बड़ा पर्व चेटीचंड कल मनेगा। इस दिन को सिंधी समाज के लोग अपने इष्ट देव झूलेलाल की जन्म जयंती के रूप में मनाते हैं। यह पर्व सिंधी समाज की परंपराओं और विरासत को संरक्षित रखने का कार्य करता है।
चेटीचंड को सिंधी नववर्ष के रूप में भी देखा जाता है, जो नए अवसरों और खुशहाली की शुरुआत का प्रतीक होता है। कार्यक्रम में सभी शामिल हों, हर व्यक्ति इससे अपना जुड़ाव महसूस करे और सिंधी समाज की स्वर्णिम धरोहर का हिस्सा बने, इसके लिए भारतीय सिंधु सभा ने भी अपने कदम बढ़ा दिए हैं। कल आगरा शहर में निकलने वाली भगवान झूलेलाल जयंती शोभायात्रा में लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने के लिए फोन, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के जरिए लोगों से सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। उद्देश्य सिर्फ यही है कि समाज का हर व्यक्ति आयोजन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ महसूस करे। लोग तन, मन या धन किसी भी तरीके से आयोजन से जुडें ताकि सिंधी समाज की एकता का संदेश देश भर में जाए। इसके लिए लोगों से अपील की जा रही है।
भारतीय सिंधु सभा की ओर से चंद्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, सूर्य प्रकाश, मेघराज दियालानी,नरेश देवनानी, अमृत माखीजा, किशोर बुधरानी, विकास जेठवानी, रोहित आयलानी, राजू खेमानी, हरेश पंजवानी, भजन माखीजा, ईश्वर सेवकानी, कपिल पंजवानी, मनोज थारानी, सुधीर मदान आदि ने लोगों से बात कर उन्हें शोभायात्रा के लिए आमंत्रित किया।
0 Comments