Image

शिक्षा और भविष्य के आधार हैं संस्कार -राजेंद्र पेंसिया

जीडी गोयनका गोयनका स्कूल में कक्षा नौ से 12 के स्टूडेंट्स को मोटिवेशनल सेशन में संबोधित करते एडीए वीसी राजेंद्र पेंसिया। 


👉जीडी गोयनका में स्टूडेंट्स को एडीए वीसी ने किया मोटिवेट


न्यूज़ स्ट्रोक

आगरा, 09 अप्रैल । जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 से 12 के बच्चों के लिए एक मोटिवेशनल सेशन का आयोजन किया गया। इस सेशन को मुख्य अतिथि आगरा विकास प्राधिकरण के वाइस चेयरमैन डॉ. राजेंदर पेंसिया ने संबोधित किया। उनको परीक्षा में सफलता एवं भविष्य में सही करियर चुनने के गुरु मंत्र सिखाए। 
डॉ. राजेंद्र ने संस्कार को शिक्षा का आधार बताया। उन्होंने कहा कि संस्कार बच्चों को जीवन में कुछ प्राप्त करने के लिए ताकत प्रदान करता है। संस्कार बच्चों को अपने भविष्य को बनाने तथा मार्ग से भटकने से रोकता है। ब्रह्म मुहूर्त में उठना बच्चों को लाभदायक है। इसके वैज्ञानिक प्रमाण भी है।
बच्चे डॉ. राजेन्द्र पेंसिया के संबोधन से काफी प्रभावित हुए। प्रश्नोत्तर काल में बच्चों ने एडीए वीसी से जमकर सवाल पूछे, जिनके उन्होंने गहनता से जवाब दिए। बच्चों के संदेह दूर किए। छात्रा प्रिंसेस चक्रवर्ती ने पूछा की अपने करियर की परिकल्पना  किस उम्र में करनी चाहिए। जवाब में डॉ राजेंद्र ने कहा कि इसके लिए कोई जल्दी नहीं। पहले हम अपनी कक्षाओं को खेल खेल में अच्छी नॉलेज प्राप्त करते हुए पूरी करें। कक्षा 12 के स्टूडेंट के जवाब में कि क्या परीक्षा के समय खेलना कूदना चाहिए या नहीं? उन्होंने कहा कि परीक्षा एक उत्सव के साथ साथ युद्ध भी है। उत्सव मनाते समय अपनी पूर्ण ताकत के साथ युद्ध में उतरना चाहिए लेकिन जरूर सुबह मेडिटेशन और व्यायाम जरूर करना चाहिए। इस मौके पर स्कूल के प्रोवाइस चेयरमैन संजय अग्रवाल तथा स्कूल के प्रधानाध्यापक पुनीत वशिष्ट भी मौजूद रहे।






Post a Comment

0 Comments