आगरा, 09 मई। जनपद में रुक नहीं रहा कोरोना संक्रमण का चक्र। एक दिन में जितने कोरोना संक्रमित ठीक होते हैं, उतने ही नए संक्रमित मिल जाते हैं। सक्रिय केसों की संख्या किसी दिन कम होती है तो किसी दिन बढ़ जाती है। सोमवार को भी आगरा में बड़ी संख्या में कोरोना के नए संक्रमित मिले। लगभग इतने ही लोग स्वस्थ हुये और इतने ही नए मिलने के चलते संख्या वही की वही रही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को 2006 लोगों के सैंपल लिए गये। इसमें 17 नए कोरोना केस मिले और 16 लोग स्वस्थ भी हुये। वर्तमान में कुल सक्रिय केसों की संख्या 72 है।

0 Comments