न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 मई । भगवती प्रसाद जैसवाल मेमोरियल अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट 11 मई से जीत सिंह ढिल्लन क्रिकेट एकेडमी दयालबाग पर शुरू होने जा रहा है। आयोजन सचिव अभिजीत ढिल्लन ने बताया कि विभिन्न क्रिकेटर्स और प्रशिक्षकों के सुझाव के चलते टीमों की एंट्री कराने का समय कल अपराह्न दो बजे तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक टीमें कल दो बजे तक एंट्री करा सकती हैं। इसके बाद कल शाम को सभी टीमों को फिक्चर्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस संबंध में अन्य जानकारी अभिजीत ढिल्लन से मोबाइल नंबर 7900635038 पर की जा सकती है।


0 Comments