-इंदौर में हुई चैंपियनशिप में अंशुल ने जीता खिताब, नेशनल चैम्पियन बनने वाले आगरा के पहले पैरा टीटी खिलाड़ी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 मई। टेबल-टेनिस में आगरा के नाम अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है। आगरा के पैरा टेबल-टेनिस खिलाड़ी अंशुल अग्रवाल इतिहास रचते हुए पैरा टेबल-टेनिस के नेशनल चैम्पियन बन गए हैं। इंदौर में हुई चैम्पियनशिप में अंशुल एसएम-6 कैटेगरी में आगरा के पहले नेशनल चैम्पियन बने हैं। इससे पहले अंशुल 2019 में रजत पदक और 2020 में कांस्य पदक भी नेशनल चैंपियनशिप में जीता था।
कमला नगर निवासी राजीव अग्रवाल व संगीता अग्रवाल के पुत्र अंशुल बचपन से ही दिव्यांग थे। माता-पिता ने प्रोत्साहित किया तो टेबल-टेनिस खेलना शुरू किया। कमला नगर स्थित स्टैग पैंथर्स टेबल-टेनिस एकेडमी के कोच सौरव पोद्दार से ट्रेनिंग लेना शुरू किया तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। 27 से 30 अप्रैल तक इंदौर के अभय प्रसाल में पैरा टेबल-टेनिस नेशनल चैम्पियनशिप में अंशुल ने तीसरी बार प्रतिभाग किया और स्वर्ण पदक जीतकर आगरा का नाम रोशन किया। कोच सौरव पोद्दार ने बताया कि क्वार्टर फाइनल में अंशुल ने बिहार के विवेकानंद सिंह को आसानी से 3-0 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में अंशुल ने महाराष्ट्र के अशोक पाल को भी एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा फाइनल का टिकट कटाया। फाइनल में अंशुल का सामना गुजरात के यजदी भंगारा से हुआ। नेशनल चैम्पियन बनने के लिए हुए मैच में हुई जोरदार टक्कर में अंशुल ने यजदी को 3-2 से हरा जीत कर कर विजेता ट्राफी अपने नाम की।
नेशनल चैम्पियन बनने के बाद अंशुल को अब जॉर्डन देश में होने वाली इंटरनेश्नल टेबल-टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेना है। एक बातचीत में अंशुल ने कहा कि यह उनके लिए सपना सच होने के समान है। अब वह अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण को तैयार हैं। नेशनल चैम्पियन बनने से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है। अंशुल की इस उपलब्धि पर जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश कौशल और सचिव डॉ. अलका शर्मा ने बधाई दी।
0 Comments