न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 जुलाई । कारवां ए हिंदुस्तान संस्था द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस और हरियाली तीज के उपलक्ष्य में छायादार पौधारोपण कार्यक्रम बैप्टिस्ट हायर सैकेन्ड्री स्कूल में अध्यक्ष अनीता गौतम द्वारा आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पार्षद मुकुल गर्ग, और स्कूल के प्रधानाचार्य के कर कमलों से मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा नेत्री चौधरी सोमा सिंह, अनुराधा शर्मा, अनीता जेम्स, नर्गिस, नितेश अग्रवाल, अनुराग वार्ष्णेय, चंद्र शेखर, सुधीर शर्मा, आर. के कपूर, आशुतोष शर्मा, रचना कपूर रितु गोयल, श्रुति सिन्हा, परवेज कबीर सहित विद्यालय के सभी सदस्य शामिल रहे।
0 Comments