मेहंदी और मल्हार के साथ जैसवाल जैन महिला मंडल ने मनाया हरियाली तीज त्योहार




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 30 जुलाई। झूला झूल रहीं सब सखियां, आई हरियाली तीज आज, राधा संग में झूलें कान्हा झूमें अब तो सारा बाग़, झूला झूल रही सब सखियां, आई हरयाली तीज आज। नुनिहाई जैन मंदिर में जैसवाल जैन महिला मंडल द्वारा हरियाली तीज का उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।
संरक्षिका कुमकुम जैन व अध्यक्षा सीमा जैन ने बताया कि हरियाली तीज उत्सव में जैन समाज और अन्य महिलाओं के सहयोग से मेहंदी लगाकर सावन के मल्हारों के साथ झूला झूला। तंबोला खेल कर अन्य खेल खेल कर एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं कर बहुत ही नाच कूद के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम में मंडल मंत्री नीलम जैन, कोषाध्यक्ष कुसुम जैन, लता जैन, मधु जैन, पूजा जैन, रूबी जैन, अर्चना जैन, संगीता जैन, कंचन जैन, अंजलि जैन, कामना जैन, तरण जैन, खुशबू जैन, पूजा जैन, नीलम जैन, रानू जैन, माधुरी जैन, आदि उपस्थित रहीं। 

Post a Comment

0 Comments