अग्रता, उन्नति, अविका, रोहित और देवकुमार ने काराटे में जीते गोल्ड मेडल



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 अगस्त। जापान कराटे दो शोतोरियो इंटरनेशनल आगरा द्वारा आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में फेडरेशन कराटे कप का आयोजन आर्य समाज मंदिर ताजगंज में किया गया। प्रतियोगिता में  इसमें विभिन्न स्कूलों के 80 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इसमें तानीशि शर्मा, अग्रता पाराशर, उन्नति पाठक, रीधान, रोहित राजपूत, प्रशांत, देव कुमार आदि सहित अन्य खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते।
शिहान निर्मल गोस्वामी ने बताया कि प्रतियोगिता सब जूनियर और जूनियर वर्ग में खेली गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रमाकांत सारस्वत ने किया। पुरस्कार वितरण हरिमोहन कोठिया, डॉ. एके सिंह सेंगर, कैलाश प्रजापति और राकेश तिवारी ने किया।



पदक विजेता खिलाड़ी
बालिका वर्ग :
गोल्ड मेडल - तानीशि शर्मा, अग्रता पाराशर, उन्नति पाठक, अविका पोरवाल, अयाना मेहता।
सिल्वर मेडल - वन्य, अक्षिता गुप्ता, वेदिका कोठिया, आराध्या गुप्ता।
ब्रॉन्ज मेडल - वृतिका मुद्गल, अनन्या वर्मा।

बालक वर्ग-
गोल्ड मेडल- रीधान, रोहित राजपूत, प्रशांत दिलावर , देव कुमार, अभय देव सिंह।
सिल्वर मेडल-अथर्व, मधुर, अनिरुद्ध, शौर्य, धैर्य।
ब्रॉन्ज मेडल- कुशाग्र, रिसीव, आरव गोस्वामी, उदेश मेहता, हर्षित, निश्चय, आर्यन, प्रिंस, आदित्य।
निर्णायकों की भूमिका प्रवीण कुमार, पारस कुशवाह, प्रवीण सोनी, कुणाल गोस्वामी ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन शिहान निर्मल गोस्वामी ने किया। सभी पदक विजेताओं को देवजीत घोष, शरद शर्मा, मनोज रावत ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments