-टैली सोल्युशन्स ने आगरा को बताया बड़ा बाजार
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 03 अगस्त। सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स में जानी मानी कंपनी टैली सोल्युशन्स जो पिछले तीन दशकों से छोटे एवं मध्यम बिजनेसेज को बिजनेस मैनेजमेंट समाधान उपलब्ध करा रही है, ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में एमएसएमई को सहयोग प्रदान करने की अपनी योजनाओं का ऐलान किया। कंपनी ने अगले कुछ सालों में एक मिलियन से अधिक एमएसएमई के डिजिटलीकरण का लक्ष्य रखा है।
आगरा में एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टैली सोल्युशन्स प्राइवेट लिमिटेड के जनरल मैनेजर नोर्थ जोन बालाजी एस ने कहा कि एनसीआर के बाद आगरा सबसे बड़ा बाजार है। उत्तर प्रदेश के आगरा में बड़ी संख्या में एसएमई मौजूद हैं। प्रदेश में शू मैनुफैक्चरिंग, हैंडलूम, होटल, कोल्ड स्टोरेज, सोप इंडस्ट्री आदि उद्योग सक्रियता से काम कर रहे हैं। हालांकि इनमें से बहुत कम ऑर्गेनाइजेशन ऐसे हैं, जिन्होंने अपने बिजनेस को डिजिटल बनाया है। ज्यादातर बिजनेसमैन आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपनाने से हिचकते हैं। टैली सोल्युशन्स ऐसे लोगों के बिजनेस को भी आसान बनाने का काम कर रही है। कंपनी की टीम ऐसे ऑफिसों में पहुंचकर उनकी हर समस्या का भी समाधान करती है। कंपनी के यूपी में इस वक्त एक लाख 20 हजार कस्टमर हैं, इनमें अकेले आगरा में अभी 21000 हैं।
इससे उद्यमियों को बिजनेस के रोजमर्रा के संचालन, ई-इनवॉयस और ई-वे बिल से जुड़े कम्प्लायन्स अपडेट आदि के बारे में जानकारी मिलेगी। वे लागत की बचत, कस्टमर्स के लिए बेहतर अनुभव और डेटा सुरक्षा जैसे पहलुओं के बारे में भी जानकारी पा सकेंगे।
कंपनी के यूपी वेस्ट हेड संदीप उज्जैनवाल ने कहा कि हाल ही में, कंपनी ने टैली प्राइम के नए वर्जन का लॉन्च किया जो डिजिटल इनवॉयस बनाने में सक्षम है और बड़ी आसानी से प्रमाणिकता बनाए रखते हुए डिजिटल सिगनेचर को किसी भी डॉक्यूमेन्ट में इंटीग्रेट कर सकता है। इस साइन किए गए डॉक्युमेन्ट को अन्य पार्टी के साथ शेयर किया जा सकता है। टैली को चलाना बेहद आसान है। इसे मोबाइल के जरिए भी अपने बिजनेस से कनेक्ट रखा जा सकता है।
कोविड में अपने कस्टमर्स को दिया बिना ब्याज लोन
बालाजी एस ने बताया कि कंपनी अपने कस्टमर्स को महज कस्टमर्स ही नहीं मानती, एक परिवार मानती है। उनकी हर दिक्कत में साथ है। कोविड की पहली और दूसरी लहर में कंपनी ने अपने कुछ कस्टमर्स को बिना ब्याज का लोन भी उपलब्ध कराया ताकि किसी की नौकरी न जाए। कोई कंपनी बंद न हो जाए।
0 Comments