Image

बल्केश्वर में कल से शुरू होगा चार दिवसीय विशाल जन्माष्टमी महोत्सव



विशाल फूल बंगला, भजन संध्या, निशान यात्रा, मेहंदी की रस्म और दिव्य छप्पन भोग की झांकी के साथ श्याम रसोई करेगी भक्तों को निहाल 

 न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 अगस्तश्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर परिसर में बुधवार 17 अगस्त से चार दिवसीय 14वें विशाल जन्माष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। 
श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि 17 अगस्त को मंदिर परिसर में सुबह 7:00 बजे वनवासी कल्याण आश्रम से जुड़ी बनवासी बहनें हवन-पूजन से महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। 17 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से मेहंदी प्रतियोगिता, 18 अगस्त को सुबह 7:00 बजे मंदिर परिसर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर तक भव्य श्याम निशान यात्रा, शाम 7:30 बजे बल्केश्वर चौराहा स्थित शक्ति सुशील मंदिर से महालक्ष्मी मंदिर तक मैया की चुनरी पोशाक यात्रा, 19 अगस्त को मंदिर परिसर में शाम 7:30 बजे से विशाल फूल बंगला और भजन संध्या तथा 20 अगस्त को दिव्य श्याम रसोई का आयोजन किया जाएगा।
 ट्रस्टी राधे कपूर और कोर कमेटी के अशोक सिंघल (मामा) ने बताया कि महोत्सव में केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, महापौर नवीन जैन, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहित कई गणमान्य हस्तियाँ सहभागिता करेंगी।

Post a Comment

0 Comments