Image

व्यापारियों ने फहराया तिरंगा, बताया राष्ट्रीय ध्वज का महत्व




न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 16 अगस्त। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल, जिला इकाई (आगरा) ने ‘घर घर तिरंगा’ अभियान के दौरान बारहभाई गली स्थित जिला कार्यालय पर झंडारोहण किया। मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी के अनुसार सभी पदाधिकारियों ने व्यापारी एकता का परिचय देते हुए एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल ने राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान एवं महत्त्व को बनाए रखने संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मंडल के जिला उपाध्यक्ष किशोर बुधरानी, कार्यक्रम के संयोजक कोषाध्यक्ष डीसी मित्तल एवं महामंत्री योगेश रखवानी संयुक्त रूप अध्यक्षता की। प्रदेश मंत्री राजकुमार गुरनानी, मंडल अध्यक्ष निर्मल जैन, दीपक शर्मा, सुनील जैन, रोहित आयलानी, सुदेश अग्रवाल, अनुराग गोयल, देवेंद्र सिंघल, अमित गर्ग, राम कुमार गोयल, सुलेमान, राजेंद्र सिंह, जीतेन्द्र चौरसिया, शिव सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments