Image

राष्ट्रीय सिंधी महासंघ ने किया पौधारोपण



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 अगस्त। राष्ट्रीय सिंधी महासंघ ने पौधारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी दादा प्रकाश सोमानी के निर्देशन में कमला नगर स्थित दाऊजी पार्क में 101 पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष महेश सोनी ने सभी सदस्यों को एक-एक दिन पार्क में पौधों की देखभाल करने का संकल्प दिलवाया। खाद, पानी की व्यवस्था करने को कहा। महासचिव मनोहरलाल हंस ने घर-घर झंडा नारे के साथ हर घर एक वृक्ष होना चाहिए, जिससे शहर व देश के पर्यावरण स्वच्छ रहे। समाज के वरिष्ठ सदस्यों में नंदलाल आसवानी, गिरधारीलाल करमचंदानी, प्रकाशचंद सोमानी को शॉल पहनाकर अभिनन्द किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से खेमचंद तेजानी, राजू खेमानी, रामचंद्र हंसानी, श्याम भोजवानी, लक्की, किशोर करमचंदानी, सोनू सोमानी आदि उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments