आगरा रोलर स्केटिंग प्रमोशनल चैंपियनशिप दो अक्टूबर को



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 25 सितम्बर । प्रथम आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केट प्रमोशनल चैंपियनशिप का आयोजन दो अक्टूबर को सेंट पीटर्स स्कूल में किया जाएगा। आगरा रोलर स्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन मदान ने बताया कि ओपी चैन ग्रुप्स के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता के एंट्री फॉर्म को जमा करने की अंतिम तारीख 27 सितंबर है।
सचिव मनोज ने बताया कि एंट्री फ़ॉर्म सेंट पीटर्स स्केटिंग रिंक पर रविंदर पाल को, बलदेव चाय पॉइंट फ़तेहाबाद रोड पर नीतीश को, भोपाल सिंह एंड संस सदर बाज़ार पर मनीष प्रताप को, योद्धा अकेडमी हस्तिनापुर पर अभिषेक को जमा कर सकते हैं।
अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 8909257201, 8218442141, 7300736373 पर की जा सकती है।

Post a Comment

0 Comments