माध्यमिक कबड्डी में आगरा की टीमें बनीं मंडलीय चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 सितम्बर। मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-19 बालक वर्ग में और अंडर-14 बालिका वर्ग में आगरा ने जीत ली है। प्रतियोगिता मथुरा के गणेशरा स्टेडियम में बुधवार को आयोजित हुई। 
अंडर-19 के फाइनल में आगरा ने मथुरा को 30-12 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में आगरा की टीम ने फिरोजाबाद को 19-4 से हराकर मंडलीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। इस मौके पर मंडलीय सचिव अशोक बघेल, पंकज कश्यप, रवि प्रकाश, गोविंद, ब्रजेश कुमार, अरुण सिंह, दिग्विजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments