निकली भव्य शोभायात्रा, अग्र माता-पिता का हुआ सम्मान




👍 बोदला क्षेत्र में पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 सितम्बर । अग्रकुल प्रवर्तक और समाजवाद के प्रणेता महाराजा अग्रसेन की 5146वीं जयंती पर बुधवार को श्री अग्रवंश सेवा समिति की ओर से सिकंदरा बोदला क्षेत्र में पहली बार महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया। 
शाम 5 बजे सेक्टर-3 स्थित ग्वाल प्लेस होटल से भव्य शोभायात्रा में गणेश जी, शेरोवाली मां, 18 राजकुमारों सहित महाराजा अग्रसेन-महारानी माधवी के स्वरूप की झांकी, रामदरबार की आरती करते हुए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांकी निकाली गयी। शोभायात्रा का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल और महापौर नवीन जैन ने किया।
शोभायात्रा सेक्टर तीन से प्रारम्भ हो कर आवास विकास के सभी सेक्टरों में भ्रमण करती हुई शास्त्रीपुरम स्थित कार्यक्रम स्थल ग्रीन वैली पर महाआरती के साथ समाप्त हुई। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल और महासचिव विजय सिंघल ने बताया कि जयंती महोत्सव में ग्रीन वैली में महाराजा अग्रसेन अनिल अग्रवाल, महारानी माधवी शशि अग्रवाल के स्वरूप के साथ 18 राजकुमारों की महाआरती के साथ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सिकंदरा क्षेत्र के वयोवृद्ध माता-पिताओं को अग्रमाता-अग्रपिता का सम्मान दिया गया। 
सम्मान समारोह का शुभारंभ समाजसेवी सुरेशचंद्र बिंदल, रिंकेश अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, मुरारी लाल गोयल, कालीचरण गोयल और हरिओम मित्तल ने किया। अग्रसमाज के नंन्हे-मुन्ने बच्चों व महिलाओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मंच संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
इनको मिला अग्रमाता-पिता सम्मान 
उमेश चंद्र सिंघल और लक्ष्मी सिंघल, जगदीश नयायन मित्तल और शकुंतला देवी, राम दुलारी सिंघल, मुरारी लाल अग्रवाल, बिहारी लाल अग्रवाल, तारादेवी अग्रवाल, एड. दामोदर दास अग्रवाल, रामबाई, राममोहन गर्ग, कुंज बिहारी सिंघल, सुन्दर लाल, खचांजी बाबू अग्रवाल, शंकरलाल अग्रवाल।
इस अवसर पर पूर्व विधायक महेश गोयल, एमएलसी आकाश अग्रवाल, डॉ. योगेश बिन्दल, केदारनाथ अग्रवाल, श्रीनिवास गोयल, विनय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, शकुन बंसल, वीरेन्द्र अग्रवाल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, अजय अवागढ़, विनोद अग्रवाल, गौरव बंसल, प्रतिभा जिंदल, डॉ. योगेश सिंघल, करन गर्ग, राजेश मित्तल, सिंपल अग्रवाल, और सोनाली गर्ग, मुकेश गोयल, मनीष अग्रसेना, अनुज अग्रवाल, ब्रजेश मंगल, सीए मृदुल गर्ग, अतुल अग्रवाल, बिधिचंद्र पवन कुमार, प्रवीण अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन मित्तल, राजकुमार गोयल, सुनील अग्रवाल आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments