B.Ed का पेपर आया अंग्रेजी में तो परीक्षार्थी चकराए, परीक्षा निरस्त


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 28 सितम्बर। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय अपनी लापरवाही सुधार ले, ऐसा संभव नहीं दिखता। तमाम तैयारियों और सतर्कता के बाद भी एक बार फिर लापरवाही का मामला सामने आया है। इस बार बीएड की परीक्षा का प्रश्नपत्र अंग्रेजी में छाप दिया। इसके कारण आज बुधवार सुबह पहली पाली में बीएड द्वितीय वर्ष के प्रश्न पत्र को निरस्त कर दिया गया है। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
केंद्रों पर सुबह जब छात्र परीक्षा देने पहुंचे तो यहां प्रश्नपत्र अंग्रेजी विषय में लिखा हुआ था, जबकि अंग्रेजी और हिंदी दोनों में प्रश्न पत्र अंकित होता है। इसकी शिकायत छात्रों ने सेंटर प्रभारी से करते हुए परीक्षा देने में असमर्थता जताई। इस पर नोडल प्रभारी ने विश्वविद्यालय प्रशासन को इसके बारे में जानकारी दी। इसके चलते आगरा और अलीगढ़ मंडल के कॉलेजों की परीक्षा को निरस्त कर दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया कि अंग्रेजी में प्रिंट होने के कारण प्रश्नपत्र निरस्त कर दिया है। इस परीक्षा की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी।
इससे एक दीं पूर्व डॉ. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मंगलवार को बीएड की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया। 30 सितंबर को दूसरी पाली में प्रस्तावित परीक्षा टाल दी गई है। अब यह तीन अक्तूबर को दूसरी पाली में संबंधित परीक्षा केंद्रों पर ही कराई जाएगी।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 30 सितंबर को आरसीए कॉलेज, मथुरा का दीक्षांत समारोह है। यह कॉलेज बीएड परीक्षा का नोडल केंद्र भी है। प्राचार्य के पत्र के आधार पर बीएड की परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
बीएड प्रथम वर्ष के परीक्षार्थियों की बीडी-107 (न्यू कोर्स)- (ईपीसी-फर्स्ट) आर्ट एंस्थेटिक्स इन एजूकेशन प्रश्नपत्र के परीक्षा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट के साथ नोडल केंद्रों व संबंधित कॉलेजों की लॉगिन आईडी पर डाल दी गई है।

Post a Comment

0 Comments