न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 सितम्बर। सीआईएसआई की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों का सेंट कॉनरेड्स इंटर कॉलेज के परिसर में सम्मान किया गया।
कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम ने स्कूल के इन पदक विजेता और अन्य उपलब्धियां हासिल करने वाले खिलाडिय़ों को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वाराणसी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अनन्या मित्तल ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक, दिव्यांशी ने एक रजत पदक, प्राप्ति ने एक कांस्य पदक जीता। अनन्या मित्तल और दिव्यांशी ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया।
इसके अलावा आगरा में आयोजित हुई लॉन टेनिस प्रतियोगिता में यशी गुप्ता ने कांस्य पदक प्राप्त किया था। वहीं मंसूरी में आयोजित राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में धैर्य गुप्ता और कबीर सरदार ने कांस्य पदक जीते थे। कानपुर में खेली गई राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता के बाद उत्तर प्रदेश टीम के संभावितों में विद्यालय की शेरिल चौहान और पवित्रा शर्मा का चयन किया गया। इन सभी बच्चों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जोवकिम, उपप्रधानाचार्य फादर ज्योति, फादर मनीष, अरविंदर कौर, हैप्पी शर्मा, यमन दरलामी, धीरज सिंह, जोनल को-ऑर्डिनेटर फादर एंड्रयू कुरिया, कौशलेंद्र सिंह, राहुल सक्सेना, परमजीत सिंह, देवेंद्र चाहर, ब्रजेश चाहर आदि ने शुभकामनाएं दीं।
0 Comments