- सिंधु सभा सिंधु दर्शन कार्यक्रम को और व्यापक स्वरूप देगी
- आजादी आंदोलन में सिंधी समाज ने सिंध प्रांत को खो दिया
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 12 सितम्बर। भारतीय सिंधु सभा ने अमर शहीद हेमू कालानी को याद किया। आजादी के आंदोलन में उनके संघर्ष को याद किया गया। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख दी गई।
दरेसी स्थित होटल लाल्स-इन में हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संरक्षक जीवतराम करीरा ने की। भारतीय सिंधु सभा के प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि देश आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव मना रहा है व संयोग से यह वर्ष भारत माता की स्वतंत्रता आजादी हेतु अपने प्राण न्योछावर करने वाले अमर शहीद हेमू कालानी का जन्म शताब्दी वर्ष भी है। सभा के प्रदेश संरक्षक घनश्याम दास देवनानी ने बताया कि आगरा के वरिष्ठ समाजसेवी व साहित्यकार गागन दास रामानी रचित सिंधु नदी की स्तुति सामूहिक रूप से गाई गई थी। सिंधु दर्शन कार्यक्रम को और व्यापक स्वरूप दिया जाएगा। समाजसेवी गागन दास रामानी ने सिंधी सभ्यता के विकास से लेकर अब तक के सिंधी समाज के सफर पर प्रकाश डाला। आजादी के आंदोलन में हमने अपने सिंध प्रांत की बलि दे दी। अपना कोई अलग से प्रांत न होने पर समाज ने पूरे देश को अपना मान लिया।
कार्यक्रम में जीवत राम करीरा, गागन दास रमानी, चन्द्र प्रकाश सोनी, घनश्याम दास देवनानी, जेठा पुरषनानी, अशोक पारवानी, परमानंद आतवानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी, राजकुमार गुरनानी, जय राम दास होतचंदानी,नरेश देवनानी, किशोर बुधरानी,राज कोठरी, रोहित अयलानी, सुशील नोटनानी, दौलत खुबनानी, अमृत माखीजा, जय प्रकाश केशवानी, जगदीश डोडानी, गन्नू भाई, नरेश धीरमलनी, भजन लाल प्रधान, मुरली धर छाबड़ा, अशोक चावला, दर्शन लाल थावानी आदि उपस्थित थे।
0 Comments