न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 सितम्बर। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए नि:शुल्क हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम और मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। इसके तहत पीटी, फ्लैक्सिबिलिटी एक्सरसाइज, जुंबा एरोबिक्स और योगासन के माध्यम से फिट रहने के तरीके बताए गए। मेडिकल कैंप में डॉक्टर्स ने स्टूडेंट्स का चिकित्सकीय परीक्षण भी किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. ब्रजेश स्वरूप, विशिष्ट अतिथि श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल के रीजनल एजीएम विक्रम रेडी और प्रधानाचार्य वीना शिरुमुला ने किया। छात्र छात्राओं की जांच लोटस हॉस्पिटल के डॉक्टर्स डॉ. प्राची शर्मा, डॉ मुकेश अग्रवाल, डॉ. रिचा, डॉ. स्वाति द्विवेदी, डॉ. धर्मेंद्र, और सुनीता यादव तथा सुनील यादव ने की।
योगा इंस्ट्रक्टर आकांक्षा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को हास्य योग के साथ सूर्य नमस्कार और कई आसनों के साथ-साथ एडवांस योगा के स्टेप्स भी कराए। फिजिकल एजुकेशन प्रशिक्षक प्रमोद कुमार ने फ्लैक्सिबिलिटी एक्सरसाइज, एंडोरेंस एक्सरसाइज के साथ साथ हाइजीनिक डाइट, प्रोटीन डाइट, मिनरल्स और विटामिंस के बारे में जानकारी दी। तथा जुंबा और एरोबिक्स कपिल चंदेल डांस इंस्ट्रक्टर ने कराया। कार्यक्रम का संचालन ललित विक्रम तथा प्रमोद कुमार ने किया। इस अवसर पर संदीप यादव, नवीन, अमित गहलोत, अजय सिंह आदि शिक्षक भी मौजूद रहे।
0 Comments