महाराजा अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को बांटी पाठ्य सामग्री


-अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन ने आयोजित किया कार्यक्रम

न्यूज स्ट्रोक
आगरा, 25 सितंबर। शिक्षा प्रकाश की वह किरण है, जिसके बिना किसी भी देश और समाज का विकास संभव नहीं। इसी उद्देश्य के साथ अखिल भारतीय महिला अग्रवाल सम्मेलन ने महाराजा अग्रसेन की जयन्ती के उपलक्ष्य में सेवा भवन, सुल्तानगंज की पुलिया पर जरूरतमंद 50 विद्यार्थियों को स्कूल बैग व पाठ्य सामग्री का वितरण किया।  
कार्यक्रम का शुभारंभ सम्मेलन की प्रदेश प्रभारी सुमन गोयल व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने महाराजा अग्रसेन व रानी माधवी के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सुमन गोयल ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित करने के लिए अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए। क्योंकि देश की भावी पीढ़ी को शिक्षित करने की सेवा ही देश की सबसे बड़ी सेवा है। मुरारीलाल गोयल ने कहा कि तीज त्योहारों में उत्साह और उमंग के साथ सेवा भाव भी जुड़ जाए तो समाज को प्रगति मिलती है। विद्यार्थियों का चुनाव गरीब बस्तियों से उनकी बुद्धिमत्ता के आधार पर किया गया है। सभी बच्चों को बैग व शिक्षा सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विनोद अग्रवाल, विनय अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, हेमलता अग्रवाल, आशा अग्रवाल, निशा सिंघल, राखी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments