नीलाम हुए डॉक्टर, अब दिखाएंगे क्रिकेट के मैदान पर अपना हुनर

आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव एवं अन्य डीपीएल में दिए जाने वाले कप के साथ।


-डॉक्टर प्रीमियर लीग की शुरुआत पांच नवंबर से, पांच टीमें बनाई गईं

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 अक्टूबर। स्टेथॉस्कोप, इंजेक्शन, दवा, ऑपरेशन, ओपीडी और आईसीयू जिन डॉक्टर्स की लाइफ की पहचान हों, वो अब इस बिजी लाइफ से समय निकाल कर खेल के मैदान में होंगे। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आगरा  (आईएमए) आईपीएल की तर्ज पर डीपीएल-2022 (डॉक्टर प्रीमियर लीग ) कराने जा रही है। इसकी शुरुआत पांच नवंबर से सीएएस क्रिकेट एकेडमी कुबेरपुर पर होगी। समापन 17 दिसंबर को होगा। 
आईएमए अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में पांच टीमें भाग लेंगी। इसके लिए पांच टीमों के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आईएमए भवन मदिया कटरा पर की गई। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली पांच टीमें हैं, डॉक्टर कोबरा, डॉक्टर वॉरियर्स, डॉक्टर लायंस, डॉक्टर जाइंट्स, डॉक्टर स्पार्टन्स। इन टीमों के कप्तान डॉ. आशीष, डॉ. भास्कर, डॉ. देवाशीष, डॉ. आलोक मित्तल और डॉक्टर संदीप होंगे।  
आईएमए अध्यक्ष डॉॅ. ओपी यादव ने सभी टीमों और उनके कप्तानों को शुभकामनाएं दीं। खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान आईएमए अघ्यक्ष डॉ. ओपी यादव, सचिव पंकज नगायच, खेल सचिव डॉ. अशांक गुप्ता, कोषाध्यक्ष अरुण जैन आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments