अप्सा फिएस्टा का समापन, विभिन्न वर्ग के विजेताओं को दिए पुरस्कार



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 21 अक्टूबर। आगरा के 49 सीबीएसई व आईसीएसई स्कूलों के कुम्भ कहे जाने वाले अप्सा फिएस्टा-2022 का समापन हो गया। सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के ऑडीटोरियम में समापन समारोह के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर अरुण यादव, विशिष्ट अतिथि डॉ. सी.आर. रावत व अप्सा पदाधिकारियों ने सरस्वती मॉं के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
इस कार्यक्रम में गणेश वंदना व विभिन्न सांस्कृतिक रंगा-रंग समूह नृत्य व उत्साहवर्धक कार्यक्रम विजेता स्कूलों की टीमों द्वारा प्रस्तुत किये गये। अप्सा सचिव एवं सेन्ट एन्ड्रूज पब्लिक स्कूल के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा ने बताया कि विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गयी इन प्रतियोगिता में 49 स्कूलों के लगभग 7000 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अप्सा अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने अप्सा की कार्य प्रणाली एवं उदे्श्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऐसे कार्यक्रम देशभर में कहीं भी नहीं कराये जाते हैं और अप्सा एक मात्र ऐसी संस्था है जो छात्रों के शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं शारीरिक योग्यता के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विशिष्ट अतिथि डॉ. सी.आर. रावत ने विद्यार्थी जीवन में गुरु की महिमा पर विशेष बल दिया एवं कई ऐसे प्रेरणप्रद दृष्टान्त विद्यार्थियों को सुनाये तथा कर्म की प्रधानता को महत्व दिया। अप्सा की उपकोषाध्यक्ष दीपिका त्यागी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अप्सा के उपाध्यक्ष डॉ. जी.एस. राना, कोषाध्यक्ष प्रद्युम्न  चतुर्वेदी, फिएस्टा कॉर्डीनेटर त्रिलोक सिंह राना, महेश चन्द शर्मा, कर्नल अपूर्व त्यागी, डॉ. वन्दना घोष, वी.के. गोयल, रंजीता रानी, संजय अग्रवाल, अनिमेष दयाल, भूप सिंह इन्दौलिया, प्रदीप चाहर, जयवीर सिंह चाहर, अनिल राना, रूबीना खानम, चारू पटेल, मनीष गुप्ता, तृप्ती गुप्ता, महावीर सिंह एवं ओम गुप्ता आदि प्रबन्धक एवं प्राचार्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Post a Comment

0 Comments