न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 04 अक्टूबर। आगरा रोलर स्केट वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रथम आगरा डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केट प्रमोशनल चैंपियनशिप का आयोजन वजीरपुरा रोड स्थित सेंट पीटर्स कॉलेज में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
चैंपियनशिप में एडजेस्टेबल, क्वॉड और इन लाइन इवेंट में विभिन्न आयु वर्गों में मुकाबले खेले गए। मुख्य अतिथि केंद्रीय विधि एवं कानून राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
सह आयोजक ओपी चैन्स ग्रुप के सीईओ शोबिक गोयल ने बताया कि प्रतियोगिता में आगरा शहर के 30 स्कूल से 268 बच्चों ने भाग लिया।
ग्रुप की डायरेक्टर स्मृति गोयल ने कहा कि भविष्य में हम ये उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में आगरा शहर के लगभग सारे स्कूल और 500 से अधिक बच्चे एस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
मनोज शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन अलग-अलग कैटिगरी एडजस्टेबल, क्वाड और इन लाइन में 5 साल से लेकेर 17 साल से ऊपर के बालक एवं बालिकाओं ने भाग लिया।
एडजस्टेबल कैटेगरी
बालक वर्ग ( गोल्ड मेडल विनर ): रुद्र सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, अमनकुमार और और शरीफ़ ख़ान।
बालिका वर्ग ( गोल्ड मेडल विनर ): परीक्षा अग्रवाल, अनन्य भगत यशिका सिंह ट्विंकल अग्रवाल एवं पलक बघेल।
इनलाइन कैटेगरी
बालक वर्ग( गोल्ड मेडल विनर ): वेदांत गंभीर, आर्यन विज, समर्थ प्रताप सिंह, वेदान्त मलिक, कार्तिक पाठक एवं उत्कर्षकुमार।
बालिका वर्ग ( गोल्ड मेडल विनर ): ओजस्वी अग्रवाल, आयरिश निझावन, रिद्धिमा राज यादव एवं ऐश्वर्य वर्मा।
क्वाड कैटेगरी
बालक वर्ग( गोल्ड मेडल विनर ): आदव्य सिंह, सुपर्ण वर्मा, सयांश कचेर, चैतन्य रैली, तुषार कश्यप एवं अनस सिद्दिकी।
बालिका वर्ग ( गोल्ड मेडल विनर ): पाखी जेटली , नीहीरा मित्तल, अराध्या अग्रवाल, अर्नवी जैन और सौम्या सिसोदिया।
इस अवसर पर सेंट पीटर्स स्कूल के प्रिंसिपल फ़ादर एंड्रयू द कोरिया, यूके स्पोर्ट्स के डायरेक्टर रामलाल यादव, सेंट एंड्रयूज स्कूल ग्रुप के सीएमडी डॉ. गिरधर शर्मा, आगरा ओलंपिक संघ के प्रेसिडेंट डॉ. हरी सिंह यादव, आगरा हॉकी मास्टर्स के प्रेसिडेंट राजीव सोई, परमजीत सिंह, कौशलेंद्र चौहान, जयदीप शर्मा, आगरा रोलर स्केट वेलफेयर एसोसिएशन की वाइस प्रेसिडेंट रितु खन्ना, सिंह कृष्णराज, कैलाश यादव एवं वीरपाल सिंह मौजूद रहे।निर्णायकों की भूमिका रविंद्र पाल सिंह, पूजा बघेल, अनू, चंद्रेश, अभिषेक ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन आगरा रोलर स्केट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष गगन मदान ने किया।
0 Comments