![]() |
सोनिया शर्मा मनमोहन अस्थाना |
👍सोनिया शर्मा को चैंपियन आफ चैंपियंस, मनमोहन अस्थाना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
👍बैडमिंटन एसोसिएशन आगरा को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ के सम्मान से नवाजा जाएगा
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 26 अक्टूबर। कोरोना काल के चलते दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित हो रहे 16वें मून स्कूल ओलंपिक में इस वर्ष एचके पालीवाल खेल सम्मान के लिए अंतर्राष्ट्रीय पैरा शूटर सोनिया शर्मा को चैंपियन ऑफ चैंपियंस एच के पालीवाल खेल सम्मान के लिए चुना गया है। पूर्व रणजी क्रिकेटर और आगरा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक रह चुके मनमोहन अस्थाना को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड व बैडमिंटन संघ आगरा को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ के पुरस्कार के लिए चुना गया है।
एचके पालीवाल खेल सम्मान ज्यूरी के प्रवक्ता व आगरा जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष ज्यूरी ने अंतरराष्ट्रीय शूटर सोनिया शर्मा को उनके प्रदर्शन के आधार पर आगरा का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना है । सोनिया शर्मा ने इसी वर्ष सर्बिया में आयोजित विश्व पैरा शूटिंग ग्रुप डी में सिल्वर मेडल प्राप्त कर देश व शहर का नाम रोशन किया। इसी के साथ सोनिया ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर आगरा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है।
एचके पालीवाल खेल सम्मान की ज्यूरी के अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह, जिला ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष जेएस फौजदार, मून ओलंपिक आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ बीना लवानिया, समिति के चेयरमैन रजत अस्थाना, वरिष्ठ खिलाड़ी केएन कोशिक व जिला ओलंपिक संघ के सचिव राहुल पालीवाल ने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर की एथलीट मनीषा कुशवाह, जिम्नास्ट जतिन, वुशु खिलाड़ी बेबी, बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांशी गौतम, आयुष अग्रवाल, दक्ष के नामों पर भी विचार किया गया था लेकिन सोनिया शर्मा को उनके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए ज्यूरी ने एकमत से इस वर्ष का एचके पालीवाल खेल सम्मान का सही हकदार माना ।
वहीं आगरा में खेल व क्रिकेट की दुनिया का एक जाना माना नाम मनमोहन अस्थाना का है। उन्होंने खिलाड़ी व खेल प्रशासक के रूप में आगरा का नाम रोशन किया । मनमोहन अस्थाना आगरा के पहले क्रिकेटर थे, जिन्हें उत्तर प्रदेश की टीम में चुना गया। खिलाड़ी के रूप में उन्होंने आगरा विश्वविद्यालय की कप्तानी के साथ आगरा को प्रदेश स्तर की कई प्रतियोगिताएं जिताईं । मनमोहन अस्थाना ने आगरा विश्वविद्यालय के खेल निदेशक का कार्यभार उस समय संभाला जब आगरा विश्वविद्यालय आधा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश तक फैला हुआ था।
बैडमिंटन संघ आगरा को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ का एचके पालीवाल खेल सम्मान दूसरी बार दिया जा रहा है । आगरा में बैडमिंटन को घर-घर तक पहुंचाने, एक वर्ष में चार नई बैडमिंट एकेडमी, 15 नए कोर्ट के साथ प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था व आगरा में बैडमिंटन का ऐसा माहौल तैयार करने जिससे बैडमिंटन खिलाड़ियों की एक बड़ी नर्सरी तैयार हो रही है और वरिष्ठ खिलाड़ी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर अनेक उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं । बैडमिंटन संघ आगरा को सर्वश्रेष्ठ खेल संघ एचके पालीवाल खेल सम्मान से नवाजा जाएगा ।
एक नई परंपरा भी शुरू
इस वर्ष एक नई परंपरा प्रारंभ करते हुए यह भी तय किया गया कि आगरा के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष मून ओलंपिक में शामिल 19 खेलों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्राइड ऑफ आगरा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा ।
इस वर्ष प्राइड ऑफ आगरा अवार्ड के लिए चुने गए खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
- एथलेटिक्स: अंकुर दिक्षित , प्रियंका सिकरवार
- वॉलीबॉल: राजीव रावत , प्रशांत रावत, हरिओम भागोर
- लॉन टेनिस: वंशिका पाठक , यश बघेल , आर्या वर्मा
- बैडमिंटन: दिव्यांशी गौतम, निष्कर्ष चौहान, दक्ष गौतम
- जिम्नास्टिक्स: जतिन कुमार, आयुषी , श्रद्धा
- फुटबॉल: उर्वशी सिकरवार , कुमारी सेवी, श्रुति जादौन
- हैंडबॉल:आर्यन गौर, स्नेहलता, डिंपल
- बास्केटबॉल: राजकुमार, संजू यादव , आयुष कुमार
- चेस: पार्थ भटनागर , सुरेश सिंह , शुभ सक्सेना
- टग ऑफ वॉर: शिवानी , रुचि , अंजलि
- बॉक्सिंग: बबीता कुमारी, योगेश लोधी
- स्केटिंग: हिमांशु वरल, भूमिका सिंह, तुषार कश्यप
इन सभी खिलाड़ियों को 28 अक्टूबर को 16वें मून स्कूल ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, सांसद राजकुमार चाहर, आगरा के मेयर नवीन जैन सम्मानित करेंगे।
कौन है एचके पालीवाल?
खेल को अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले स्व. एच के पालीवाल भारतीय ओलंपिक संघ की कार्यकारिणी के सदस्य, भारतीय बास्केटबॉल संघ के कोषाध्यक्ष, भारतीय बास्केटबॉल टीम की सिलेक्शन कमेटी के सदस्य रहे। फिलीपींस में आयोजित एशियन बास्केटबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम के मैनेजर के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के सचिव व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ, फुटबॉल, हॉकी संघ व अनेक संघों में उच्च पदों पर रहकर आगरा की आवाज को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाया ।
0 Comments