संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप का दीपावली आनंद मेला 16 अक्टूबर को

 


न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा,13 अक्टूबर । संस्कार भारती आगरा पश्चिम प्रताप द्वारा 16 अक्टूबर, रविवार को शाम चार बजे से जयपुर हाउस स्थित श्रीराम मंदिर पार्क में दीपावली आनंद मेला का भव्य आयोजन किया जाएगा। मेले में एक ओर देशभक्ति के साथ भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखरेंगे, वहीं विभिन्न उपयोगी वस्तुओं और खानपान के स्टॉल लगाए जाएंगे।
गुरुवार शाम जयपुर हाउस स्थित भारतीय स्टेट बैंक के द्वितीय तल पर मेले का आकर्षक पोस्टर जारी किया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल और महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि 16 अक्टूबर को शाम चार बजे से रात 7:30 बजे तक रंग भरो, रामायण पर आधारित सामान्य ज्ञान, कलश सज्जा, थाल सज्जा, विविध वेश और शंख बजाओ प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राएं और युवतियां अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। विजेताओं, प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के सम्मान के बाद मंच पर अंत में लकी ड्रा भी निकाला जाएगा। 
मेला संयोजक श्याम तिवारी, नवीन गौतम और विकास गुप्ता ने बताया कि इस विशाल और भव्य दीपावली आनंद मेले में केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल समेत कई गणमान्य लोग शामिल होंगे।
पोस्टर विमोचन के दौरान सुशील कपूर, प्रदीप सिंघल, आशीष अग्रवाल, मनोज कुमार पचौरी, डॉ. केशव शर्मा, श्याम तिवारी, नवीन गौतम, विकास गुप्ता, इंजी. नीरज अग्रवाल, नरेंद्र पुरससनानी (जेठाभाई), अनीता भार्गव, डॉ. अंशु अग्रवाल, मीना अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

Post a Comment

0 Comments