- कल्याणकारी महिला समिति ने लगायी 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी
न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 18 अक्टूबर । कहीं दीपावली की खुशियां तो कहीं अमृत महोत्सव के उमंग के रंग बिखरे थे। 125 स्टॉल पर हाथ से बने स्वेटर, वंदनबार, डेकोरेटिव दीपक, झालर, पापड़, अचार जैसे कई उत्पाद महिलाओं का हुनर के साथ भारतीय कला और संस्कृति के सतरंगी रंग बिखरे नजर आए। मौका था कल्याणकारी महिला समिति द्वारा आगरा क्लब में आयोजित 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी का, जिसका शुभारम्भ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने विध्नविनाशक गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर बच्चों के लिए नृत्य व ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 150 बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। समिति की अध्यक्ष डॉ. पारुल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व सचिव डॉ. अपर्णा पोद्दार ने समिति के कार्यों का विवरण दिया। कोषाध्यक्ष अशु मित्तल ने बताया कि प्रदर्शनी से अर्जित आय को संस्था निर्बल व बेसहारा वर्ग की सहायता के लिए खर्च करती है।
धन्यवाद ज्ञापन मेला संयोजिका नीलिमा पाटनी ने दिया। इस दौरान मुख्य रूप से शैलबाला अग्रवाल, शशि गोयल, प्रेम पाटनी, संगम सिंघल, नीना मित्तल, अनीता शर्मा, बीना खंडेलवाल, बीना पोद्दार, आरती कंसल, नीलू गर्ग, सुषमा अग्रवाल आदि उपस्थित थीं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखे देशभक्ति के रंग
आगरा। संध्या काल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम 'उमंग आजादी की' थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश वंदना के साथ हुआ। सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ विधायक जी एस धर्मेश और एडीजी आशुतोष पांडे की धर्मपत्नी रश्मि पांडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। देशभक्ति की रोमांचक प्रस्तुतियों पर हर कोई झूमने को मजबूर हो गया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर के उद्यमी एवं समाजसेवी पूरन डावर, पूर्व विधायक केशो मेहरा, डॉ. रंजना बंसल और पवन आगरी भी मौजूद रहे।
0 Comments