Image

वुशु खेल का जज रेफरी और कोच सेमिनार हुआ, दी परीक्षा

 


- चार सत्र में आयोजित सेमिनार में 57 लोगों ने किया प्रतिभाग 

न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 09 अक्टूबर । जिला वुशु एसोसिएशन के तत्वावधान में बीडी कॉन्वेन्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल शास्त्रीपुरम में नि:शुल्क वुशू जज, रेफरी और कोच   सेमिनार का आयोजन  किया गया। इसमें आगरा के लगभग 57 लोगों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार चार सत्र में आयोजित हुआ।
सेमिनार को शुभारंभ स्कूल के डायरेक्टर डीवी शर्मा और प्रधानाचार्य  डॉ. चंद्रव्रत सारस्वत ने किया। सेमिनार में प्रतिभागियों ने वुशु युद्घ कला की बारीकियां सीखीं। थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरह से प्रतिभागियों को पारंगत किया गया। वुशु खेल के इतिहास और इस खेल में सरकारी सुविधाओं, करियर पर जानकारी दी गई। वुशु एसोसिएशन आगरा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वुशू खेल भारत के सभी सेना के अंगों में सम्मिलित हैं। वुशू खेलो इंडिया के सेंटर और साई सेंटर,  सरकारी सुविधा के साथ अच्छे खिलाडिय़ों को सुविधायें दी जाती हैं, व वही रख कर उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाता है। चौथे सत्र में लिखित परीक्षा आयोजित हुई। इसमें तेजस्वनी चौधरी, कुमकुम चौधरी, आलोक कुमार, हुकुम सिंह, ललिता, गोपाल कुलश्रेष्ठ, सचिन चौहान, आकाश शुक्ला, आशीष जैन, कुमारी संतोष, विशाल कुमार, राजा राम, उमेश कुमार, अजय परिहार, जितेन्द्र कुशवाह, सौम्या मिश्रा, अमित अग्रवाल, 
आदित्य, प्रशांत पचौरी, वरुण वर्मा, तान्या, धीरज वर्मा, गोपाल वर्मा, अन्जली, इनिका अग्रवाल, महिमा शर्मा, विवेक, निखिल सोनी, कुश शाह, अभय शर्मा उत्तीर्ण घोषित हुए। 
जज, रेफरी और कोच सेमिनार के  हेड एग्जामिनर और ऑब्जर्वर प्रमोद कुमार तथा एग्जामिनर रिपुदमन सिंह रहे।

Post a Comment

0 Comments