खंदौली में पेड़ से लटका मिला युवक का शव दोस्तों पर हत्या करने का आरोप



न्यूज़ स्ट्रोक

गरा, 28 नवम्बर। आज सोमवार सुबह आगरा से ही सटे खंदौली कस्बे के एक गांव में उस वक्त काफ़ी हड़कंप मच गया जब गांव के ही एक युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। जानकारी होने पर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने युवक की हत्या का आरोप उसके दोस्तों पर लगाया।
परिजनों ने पड़ोसी गांव के कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दे दी है। वहीं पुलिस पोस्ट मार्टम रिर्पोट का इंतजार कर रही है ताकि हत्या- आत्महत्या की गुत्थी सुलझ सके।
जानकारी के अनुसार खंदौली के मुड़ी जहागीरपुर के गांव नगला मोहन निवासी राजपाल का 20 वर्षीय पुत्र डम्बर सिंह रविवार की शाम करीब 6 बजे पड़ोस के गांव ऊंचा का गजेंद्र और बासमोहन सहाय निवासी दीपू के साथ बाइक पर गया था। जब देर रात तक डम्बर घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने डम्बर की हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नही चला। सोमवार सुबह जब परिजन खोज ही रहे थे कि तभी किसी ने गांव से बाहर बने ट्यूवेल पर शव के लटका होने की जानकारी दी। परिजनों में हंडकंप मच गया। दौड़े- दौड़े मौके पर गए तो डम्बर का शव पेड़ से लटका देखा। देखते ही देखते सैंंकड़ों की संख्या में आस पड़ोस के गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने शव को पीएम के लियेभेज दिया वहीं मृतक के पिता ने डम्बर के दोनों दोस्त गजेंद्र और दीपू पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना खंदौली में तहरीर दे दी है।

Post a Comment

0 Comments