न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 07 नवम्बर। श्रीहरि के जयकारे और हर तरफ प्रज्ज्वलित 21 हजार दीपों की झिलमिलाती रोशनी और सतरंगी फूलों से सजा श्रीहरि का मंदिर। लक्ष्मी-नरसिंह स्वरूप में भक्तों को आशीर्वाद देने और शांत मुद्रा में श्रंगारित श्रीजगन्नाथ जी के अलौकिक दर्शन। कुछ सा ही भक्तिमय दृष्य था कमला नगर स्थित श्रीजगन्नाथ जी मंदिर में। जहां सोमवार को बैकुण्ठ चतुर्दशी (देव चतुर्दशी) महोत्सव का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया। सिर्फ मंदिर ही नहीं मंदिर के आस-पास के घर भी दीपों से जगमाते नजर आए।
इस्कॉन मंदिर, आगरा के अध्यक्ष अरविन्द स्वरूप ने बताया कि आज के दिन ही गज-ग्राह लीला (हाथी और मगर की लीला) में श्रीहरि के परम भक्त गज (हाथी) का बैकुण्ठ गमन हुआ था। इसलिए आज दीपदान का विशेष महत्व है। बताया कि श्रीजगन्नाथ जी वर्ष में एक बार ही आज के दिन लक्ष्मी नरसिंह रूप में दर्शन देते हैं। संध्या आरती के बाद भक्तों द्वारा 21 हजार दीपदान किए गए। इस अवसर पर मुख्य रूप से शैलेन्द्र अग्रवाल, राहुल बंसल, अशु मित्तल, अखिल बंसल, गौरव बंसल, अमित बंसल, ओमप्रकाश अग्रवाल, कामता प्रसाद अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, विमल नयन फतेहपुरिया, संजय कुकरेजा, शैलेश बंसल, अखिल मित्तल, अनूप अग्रवाल, विभू सिंघल आदि उपस्थित थे।
0 Comments