स्तरहीन कोच द्रविड़ ने आखिर क्यों नहीं खिलाया चहल को



 -पानी पिलाने के काम पर लगाए रहे कोच और कप्तान अपने बेस्ट लेग स्पिनर को

मुकेश उपाध्याय

नई दिल्ली, 10 नवम्बर । राहुल द्रविड़ भले ही विश्व के टॉप बल्लेबाजों में शुमार रहे हों और युवा इंडियन टीम के लिए उन्होंने भले ही अच्छा काम किया हो लेकिन जब से सीनियर टीम के कोच बने हैं, टीम पूरी तरह दिशाहीन दिखाई दे रही है। टीम में बार-बार फेरबदल करना या फिर एक ही जगह अटके रहना, साबित करता है कि रवि शास्त्री के मुकाबले वह बेहद निचले स्तर के प्रशिक्षक साबित हुए हैं। 
अक्षर पटेल इस  टी-20 विश्व कप-2023 में कुछ भी नहीं कर पाए। उनकी गेंदबाजी बेहद निम्न दर्जे की रही है, इसके बाद भी युजवेंद्र चहल को मौका नहीं दिया गया। इस वक्त भारत के नंबर एक लेग स्पिनर को उन्होंने पानी पिलाने के काम पर ही लगाए रखा। सेमीफाइनल में तो उन्होंने खिलाना चाहिए था। अक्षर या आर अश्विन के स्थान पर कम से सेमीफाइनल में तो उनका खेलना बनता था। युजवेंद्र चहल महज एक टूरिस्ट बन कर रह गए। वहीं इंग्लैंड की ओर से उनके स्पिनर्स ने काफी अच्छा काम किया। 
सिर्फ इस वल्र्ड कप में ही नहीं, इससे पहले भी द्रविड़ के कामकाज पर उंगलियां उठी हैं। इस पूरे वर्ल्ड कप के एक भी मैच में अभी तक युजवेंद्र चहल को टीम में मौका नहीं दिया गया। चहल भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले टॉप गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं। उनके नाम 69 मुकाबलों में 85 विकेट दर्ज हैं। उनकी लेग स्पिन का जादू लगातार आईपीएल और पिछले कई मौकों पर दिखा है। लेकिन इस वर्ल्ड कप में अभी तक कप्तान रोहित ने उनके ऊपर भरोसा नहीं जताया। टीम इंडिया के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल भी मचा है। कई लोग इस पर गुस्सा भी निकाल रहे हैं। विराट और रवि शास्त्री की जोड़ी काफी कामयाब रही लेकिन द्रविड़ और रोहित की जोड़ी अपने बचकाने फैसले करती रही।


चहल की बेकदरी पर उमड़ा गुस्सा

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लगातार युजवेंद्र चहल को बाहर रखने पर लिखा कि, कभी भी किसी मैच विनर खिलाड़ी की इस तरह लगातार बेइज्जती नहीं हुई है। एक यूजर ने यह लिखा कि यह जानते हुए भी कि इंग्लैंड के बल्लेबाज रिस्ट स्पिन यानी लेग स्पिनर के आगे परेशानी में दिखते हैं, चहल का टीम में ना होना काफी दुखद है।

Post a Comment

0 Comments