कमला नगर जल्द बनेगा आगरा का एक आइडियल मार्केट


- मेयर ने मार्केट में किया विकास कार्यों का शिलान्यास
- फाउंटेन और झूले भी लगाए जाएंगे, विकसित होगी पार्किंग 


न्यूज़ स्ट्रोक 
आगरा, 11 नवम्बर। कमला नगर मार्केट जल्द ही आकर्षक और आदर्श मार्केट के रूप में नजर आएगी। मेयर नवीन जैन ने शुक्रवार को यहां विकास कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि लोग परिवार सहित यहां शॉपिंग और स्ट्रीट फूड का आनंद ले सकेंगे। आसपास पार्कों में फाउंटेन और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगेंगे। पार्किंग की समस्या से निजात दिलाई जाएगी।
मेयर नवीन जैन ने बताया कि मेन मार्केट की लगभग एक किमी सडक़ के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स से साइड पटरी का निर्माण किया जाएगा। दोनों साइड में पाथवे बनेगा। डक्ट बनाकर सभी केबल अंडरग्राउंड कराई जाएंगी, जिससे भविष्य में सड़क या साइड पटरी खोदने की जरूरत न पड़े। सड़क किनारे दोनों तरफ डेकोरेटिव पोल और उन पर फैंसी लाइट लगेंगी। लैंडस्केपिंग की तर्ज पर हरियाली भी विकसित की जाएगी। सडक़ के दोनों ओर सभी दुकानों और घरों का फ्रंट एक जैसा दिखेगा। दुकानदारों और मकान स्वामियों के सहयोग से उनकी दीवारों का रंग भी एक जैसा किया जाएगा।
आसपास पार्कों में ओपन जिम और बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले लगाये जायेंगे। पार्कों में फाउंटेन भी लगाए जाएंगे, जिससे कमला नगर मार्केट घूमने आने वाले परिवार इन पार्कों में भी बैठकर अपने समय का आनंद उठा सकें। मार्केट के किनारे वैकल्पिक जगह पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था होगी। ठेल-ढकेल के लिए एक जगह निश्चित की जाएगी।
श्रीराम चौक पर आयोजित शिलान्यास समारोह में मेयर के साथ समाजसेवी सुनील विकल ने नारियल फोडक़र कार्यों का शिलान्यास किया। ब्रजकिशोर अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद सविता अग्रवाल, पार्षद अमित अग्रवाल, पार्षद हरिओम गोयल, पार्षद रवि शर्मा, पार्षद विमल गुप्ता, अधिशासी अभियंता आरके सिंह, अमित अग्रवाल, पंकज अग्रवाल जेई इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments