शहीद संत सांई कंवर राम साहिब का शहादत दिवस मनाया



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 01 नवंबर। भारतीय सिंधू सभा के तत्वावधान में मंगलवार को अमर शहीद संत शिरोमणी कंवर राम साहिब का 83 वां शहादत दिवस होटल लाल्स इन में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने की। 
सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गागन दास रामानी ने कहा कि संत कंवर राम साहिब का पूरा जीवन असहाय व दीन दुखियों की सेवा में बीता। अपनी तपस्या के बल पर उन्होंने अपने सत्संग (भगत) के दौरान मृत बालक को भी जीवित कर दिया था। सत्संग के दौरान मिली हुई भेंट स्वरूप धनराशि वे सत्संग समाप्त होते ही अपाहिजों दीन दुखियों में बांट देते थे। रामानी ने कहा कि देश पर जब भी संकट आए हैं संतों ने ही संकट दूर किए हैं। उन्होंने कहा:
आग लगी आकाश में झर झर गिरत अंगार,  संत  न होते जगत में जल मरता संसार। प्रदेश संरक्षक घनश्याम दास देवनानी ने बताया कि समाज के गरीब लोगों के मसीहा संत कंवर राम की शहादत भी उनके दिए गए आशीर्वाद का फल था।  जब संत जी रुक नामक रेलवे-स्टेशन पर गाड़ी का इंतजार कर रहे थे तब दो हथियार लिए हुए लोगों ने उनसे आशीर्वाद मांगा कि वे जिस काम के लिए आए हैं वो सफल हो। संत जी ने आशीर्वाद दिया कि अपने पीर मुर्शिद को याद करो तुम्हारा काम शीघ्र सफल होगा। जैसे ही रेलगाड़ी स्टेशन पर आकर चली उन हथियारबंद लोगों नें अपनी बंदूक से संत पर गोली चलाई और संत जी हे राम कहकर शहीद हो गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए  प्रदेश महामंत्री चंद्र प्रकाश सोनी ने कहा कि ऐसे महान संत जो कि त्याग व तपस्या की मूर्ति थे, के प्रेरणादायक जीवन से हमें उनके बताए गए मार्ग पर चलकर परोपकार के कार्य करते रहना चाहिए। 
कार्यक्रम में भारतीय सिंधू सभा के महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र पुरसनानी, महामंत्री नरेश देवनानी, संरक्षक परमानंद आतवानी, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुरनानी, मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments