मलखंब प्रतियोगिता में एमडी जैन और बैकुंठी देवी कॉलेज बने चैंपियन



न्यूज़ स्ट्रोक
आगरा, 27 नवम्बर।
जिला आगरा मलखंब एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय मलखंब प्रतियोगिता बालक वर्ग में एमडी जैन इंटर कॉलेज ने और बालिका वर्ग में बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय ने जीत ली है। बालक एवं बालिकाओं के पोल मलखंब एवं रोप मलखंब पर करतब देखने लायक थे 
एमडी जैन इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित इस प्रतियोगिता में पोल मलखंब एवं रोप मलखंब की स्पर्धाएं हुईं। इसमें बालक वर्ग में 10 तथा बालिका वर्ग में पांच टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ एमडी जैन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जीएल जैन और मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष भटनागर ने हनुमान जी एवं मलखंब के जनक दादा बालम भट्ट देवधर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।


बालक वर्ग में ओवरऑल विजेता एमडी जैन इंटर कॉलेज रहा। दूसरे स्थान पर सरस्वती शिशु मंदिर विजय नगर, तीसरे स्थान पर महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज रहे।बालिका वर्ग में पहले स्थान पर बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय, दूसरे स्थान पर सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज और तीसरे स्थान पर आरबीएस इंटर कॉलेज रहे।
निर्णायक विशाल, कौशल, शिवम, सुजल, कुणाल और रोहित केशव अमन रहे।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के क्षेत्रीय संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ ने किया। इस अवसर पर डॉ. अनुपम सक्सेना, रीनेश मित्तल, पंकज कश्यप, कमलेश, लव तिवारी  राघवेंद्र, नयन, शालिनी, सपना, डॉ. नेहा चौधरी, मीनू सिंह, अजय एवं रंजीत मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन जिला मलखंब एसोसिएशन के सचिव अभिषेक ने किया।
  •  स्वर्ण पदक विजेता बालिका 
  • पाखी, मनु, पूजा राजपूत, भूमि, राधा।
  • स्वर्ण पदक विजेता बालक 
  • शिवम, विनय, सुजल ,ईशु कुश, देव, शिवा, कार्तिक, पीयूष

Post a Comment

0 Comments